बाराबंकी: ट्रेडिंग कंपनी के मेंथा लूट के मामले में बर्खास्त सिपाही साथियों संग हुए गिरफ्तार
एसपी पूर्णेन्दु सिंह ने बताया कि लूट के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर बर्खास्त सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ट्रेडिंग कंपनी के मेंथा लूट के मामले में दो साल पहले बर्खास्त किए गए सिपाही को पुलिस ने उसके साथियों संग गिरफ्तार कर लिया है। मामला फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र का है। थाना क्षेत्र के सिहाली कस्बे में अफजा ट्रेडिंग कंपनी के अरसलान स्कार्पियो चालक निजामुद्दीन के साथ 10 करपा मेंथा आयल लेकर फतेहपुर स्थित बीएल इंटरप्राइजेज जा रहे थे। इस दौरान इंडिका कार सवार लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र से दो वर्ष पूर्व बर्खास्त सिपाही ने मेंथा लदी एसयूवी को अपने कब्जे में ले लिया। पहले तो मेंथा को तुम्हें उठा ला दे वाहन को लेकर पुलिस लाइन बाराबंकी पहुंचे। यहां कुछ देर रुकने के बाद एक करपा मेंथा आयल चोरी से उतार दिया । उसके बाद वहां लेकर देवा थाने की मां की चौकी क्षेत्र में किसान पथ और भेज के पास पहुंचे । इसके बाद 50 हजार रुपये लेकर उसे छोड़ दिया । इसकी शिकायत ट्रेडिंग कंपनी के मालिक अजमत ने पुलिस अधीक्षक से की। इसके बाद प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे ने लूट की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी बर्खास्त सिपाही व उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी पूर्णेन्दु सिंह ने बताया कि लूट के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर बर्खास्त सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया है।