बाराबंकी: भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष की बेटी की डेंगू बुखार से हुई मौत
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष की बेटी की तेज बुखार से बृहस्पतिवार को लखनऊ के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं 143 लोग बुखार से पीड़ित पाए गए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। जिले में 253 लोगों की जांच की गई, इनमें से चार लोग डेंगू पॉजिटिव पाए गए हैं, जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
रामसनेहीघाट के कस्बा सुमेरगंज निवासी भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव की बेटी खुशी श्रीवास्तव (22) एक सप्ताह से बुखार से पीड़ित थी। परिजनों ने बताया कि जांच रिपोर्ट में उसके प्लेटलेट्स लगातार घट रहे थे। हालत बिगड़ने पर चार दिन पूर्व लखनऊ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालत में सुधार होने पर बुधवार को परिजन घर ले आए थे, लेकिन बृहस्पतिवार को उसकी हालत फिर बिगड़ गई।
परिजन उसे लखनऊ के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां शाम करीब चार बजे इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं फतेहपुर, जाटा बरौली, हैदरगढ और सतरिख में एक-एक कुल चार मरीज डेंगू के पाए गए हैं, जिन्हें परिजनों ने अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया है। पूर्व जिलाध्यक्ष की पुत्री की मौत के बाद शोक संवेदना जताने वालों का तांता लग गया। इनमें राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा, सांसद उपेंद्र सिंह रावत, जिलाध्यक्ष अरविंद मौर्या, एमएलसी अंगद सिंह आदि परिजनों को ढांढस बंधाने पहुंचे।
497 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण
विभाग की ओर से चलाए जा रहे अभियान के तहत बृहस्पतिवार को 497 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इनमें 143 लोग बुखार से पीड़ित पाए गए। विभाग की मानें तो अगासड़ में 46 की जांच में पांच बुखार पीड़ित मिले। इसके अलावा सुरवरी में 64 में 16, मौलवीगंज, फतेहपुर, बिहुरा में 34 में सात, जसैंदा में 63 में 22, कचेहरियान देवा में 19 में तीन, बड़ेल, विजयनगर, बंकी, दरहरा, आवास विकास कॉलोनी, फतेहाबाद में 88 लोगों में 37, बरौलिया में 48 में नौ, सफीपुर और शरीफाबाद में 88 में 26 तथा भगवानपुर मानपुर में 47 लोगों की जांच की गई, जिसमें 18 बुखार से पीडि़त पाए गए।
डॉ. अवधेश कुमार यादव, सीएमओ
रामसनेहीघाट के सुमेरगंज में युवती की मौत मायोकार्डिटीज व सेवर कार्डिक अरेस्ट से हुई। चार दिन पहले उसे लखनऊ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, वहां के चिकित्सक से बात करने पर उन्होंने यह जानकारी दी है।