बाराबंकी: शख्स की कुल्हाड़ी से हत्या; भाई की तहरीर पर मां-बेटे के खिलाफ हत्या का केस दर्ज, पुलिस ने माँ-बेटे को भेजा जेल
बाराबंकी के सुबेहा कस्बे में शुक्रवार देर शाम अधेड़ की कुल्हाड़ी से हत्या, आरोपी को शक था कि अधेड़ के अवैध संबंध उसकी मां के साथ हैं। वहीं, पुलिस की मौजूदगी में परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मोहल्ले में निगरानी बढ़ा दी है।
बाराबंकी के सुबेहा कस्बे में शुक्रवार देर शाम अधेड़ की कुल्हाड़ी से हत्या के मामले में पुलिस ने उसके भाई की तहरीर पर मां-बेटे के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर दोनों को शनिवार को जेल भेज दिया। आरोपी को शक था कि अधेड़ के अवैध संबंध उसकी मां के साथ हैं। वहीं, पुलिस की मौजूदगी में परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मोहल्ले में निगरानी बढ़ा दी है।
सुबेहा के हवेली वार्ड निवासी औसाफ हुसैन (53) शुक्रवार की शाम मोहल्ले की नूरजहां के बुलाने पर उनके घर गए थे। घर पर नूरजहां व उसके बेटे अशफाक के बीच झगड़ा हो रहा था। परिजनों के अनुसार अशफाक ने अपने घर पर ही औसाफ पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और अधेड़ को घर के पास चौराहे पर फेंक कर चला गया। पुलिस गंभीर हालत में अधेड़ को सीएचसी हैदरगढ़ लेकर पहुंची, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
देर रात पुलिस ने भाई आफाक की तहरीर पर अशफाक व उसकी मां नूरजहां के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज कर लिया। आरोप है कि नूरजहां ने ही अधेड़ को बहाने से घर बुलाने की साजिश रची। आफाक के मुताबिक उसके बड़े भाई लोगों की मदद में आगे रहते थे तथा आरोपी की मां की भी कई बार मदद की थी। आरोपी को शक था कि मां के औसाफ से अवैध संबंध हैं। प्रभारी निरीक्षक संजीत सोनकर ने बताया कि हत्या का केस दर्ज करने के बाद रात में ही मां-बेटे को बंदी बना लिया गया, जिन्हें शनिवार को जेल भेज दिया गया है।