बाराबंकी: दो मकानों से नौ लाख की संपति ले गए चोर
चोरी गया बक्सा गांव के बाहर खेत में पड़ा मिला। पीड़ित के अनुसार 40 हजार नकदी व एक लाख के जेवर चोरी हुए हैं। एएसपी साउथ मनोज कुमार पांडेय ने भी मौके पर पहुंचकर छानबीन की।
बेखौफ चोरों ने शनिवार रात सतरिख व सफदरगंज थाना क्षेत्रों में चोरी की वारदात को अंजाम देकर दहशत फैला दी। एक जगह से चोर करीब आठ लाख की संपति तो दूसरी जगह से करीब डेढ़ लाख का सामान उठा ले गए। पहली घटना सतरिख थाना क्षेत्र के ग्राम दुल्हीपुर गांव में हुई। शनिवार रात इस गांव के निवासी जुगल किशोर वर्मा के घर को चोरों ने निशाना बनाया।
यहां चोर घर के पिछवाड़े से छत पर पहुंचे और आंगन से घर में दाखिल हो गए। एक कमरे में अलमारी रखी थी, चोरों ने अलमारी का लॉक खोल उसके अंदर रखे घर की दो महिलाओं के लाखों के जेवरात व करीब 70 हजार रुपए नगदी चुरा ले गए। सुबह जब लोग जागे तो चोरी का पता लगा। जुगल किशोर वर्मा के अनुसार चोर सात लाख रुपये के जेवरात व 70 हजार रुपये की नकदी ले गए हैं। थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर तलाश की जा रही है।
दूूसरी घटना सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम गुलरिहा में हुई। शनिवार रात यहां के निवासी मुन्ना के घर के पीछे वाली दीवार में नकब लगाकर चोर घर के अन्दर घुसे और कमरे में रखे बक्से को उठा ले गये। मुन्ना के पुत्र अब्दुल कादिर के अनुुसार रविवार भोर करीब 5 बजे कमरे में पहुंचा तो चोरी की जानकारी हुई। चोरी गया बक्सा गांव के बाहर खेत में पड़ा मिला। पीड़ित के अनुसार 40 हजार नकदी व एक लाख के जेवर चोरी हुए हैं। एएसपी साउथ मनोज कुमार पांडेय ने भी मौके पर पहुंचकर छानबीन की।