बाराबंकी: चिकित्सालय में लगेगी एक और सेलेक्ट्रा मशीन, 24 घंटे हो सकेंगी रक्त संबंधी जांचे
स्वास्थ्य निदेशालय को जिला चिकित्सालय प्रशासन ने भेजा प्रस्ताव।
जिला चिकित्सालय में अब 24 घंटे रक्त संबंधी जांचे हो सकेंगी। चिकित्सालय के रक्तकोष परिसर में एक और सेलेक्ट्रा मशीन लगाई जाएगी। नई मशीन लगने से मरीजों की रक्त संबंधी जांचें आसानी से हो सकेंगी। सेलेक्ट्रा मशीन लगाने का प्रस्ताव जिला चिकित्सालय प्रशासन की ओर से स्वास्थ्य विभाग को भेजा गया है।
चिकित्सालय प्रशासन के मुताबिक दो सेलेक्ट्रा मशीन संचालित होने से शुगर, किडनी, लीवर से संबधित समस्त रक्त जांचें आसानी से हो सकेंगी। अभी तक दिन में ही रक्त संबंधी जांचें जिला चिकित्सालय में हो रही थी। दूसरी सेलेक्ट्रा मशीन लगाए जाने से इमरजेंसी में भर्ती होने वाले मरीजों की रक्त संबंधी जांचे हो सकेगी। अभी तक रात में जो मरीज भर्ती होता है उसे रक्त संबंधी जांच के लिए रात में निजी पैथालाजी जाना होता है। पहले से लगी सेलेक्ट्रा मशीन अधिक ओवरलोड होने के चलते अक्सर खराब हो जाती है। जिसे सही कराने के लिए दो या तीन दिन लग जाते हैं। दूसरी सेलेक्ट्रा मशीन संचालित होने से रक्त संबंधी जांचे जिला चिकित्सालय की प्रभावित नहीं होंगी। नई सेलेक्ट्रा मशीन लगाने के लिए स्वास्थ्य निदेशालय को प्रस्ताव भेजा गया है। जैसे ही हरी झंडी मिलेगी, वैसे ही सेलेक्ट्रा मशीन लगवाई जाएगी। इसके लगने से चिकित्सालय की इमरजेंसी में भर्ती होने वाले मरीजों की रात में भी रक्त संबंधी जांचें आसानी से हो सकेंगी। डा. ब्रजेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला चिकित्सालय, बाराबंकी।