बाराबंकी: रेस्टोरेंट संचालकों की दबंगई के बाद एक्शन में जिला प्रशासन, चलाया गया बुल्डोजर; ढहाया गया अवैध कब्जा
रेस्टोरेंट के द्वारा अवैध तरीके से कब्जा की गई जमीन को सदर एसडीएम विजय कुमार त्रिवेदी, तहसीलदार चंद्रकांत त्रिपाठी और उनकी टीम ने बुलडोजर चलवाकर खाली करवाया है।
बाराबंकी जिले से होकर गुजरे लखनऊ-अयोध्या हाईवे के किनारे स्थित कालिका हवेली रेस्टोरेंट के संचालकों की दबंगई के बाद वहां सीएम योगी आदित्यनाथ का बुल्डोजर चला है। रेस्टोरेंट के द्वारा अवैध तरीके से कब्जा की गई जमीन को सदर एसडीएम विजय कुमार त्रिवेदी, तहसीलदार चंद्रकांत त्रिपाठी और उनकी टीम ने बुलडोजर चलवाकर खाली करवाया है।
वहीं जांच में यह भी पाया गया है कि जिस जमीन पर रेस्टोरेंट का अवैध कब्जा था वह अभिलेखों में तालाब दर्ज है। इसके अलावा रेस्टोरेंट का निर्माण भी बिना नक्शा पास कराए कराया गया है। इस पर भी नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है।
रेस्टोरेंट के बाहर आए दिन होती थी फायरिंग और मारपीट
आपको बता दें कि नगर कोतवाली क्षेत्र हाईवे किनारे सफेदाबाद में इस कालिका हवेली रेस्टोरेंट का संचालन किया जा रहा है। यह रेस्टोरेंट अब विवादों से घिरता जा रहा है। यहां पर आए दिन हो रही फायरिंग और मारपीट की घटनाओं से कानून व्यवस्था प्रभावित हो रही है। इस तरह की घटनाएं यहां पर आम होती जा रही हैं। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने यह बड़ा कदम उठाया है। एसडीएम के मुताबिक संचालक को दोबारा अवैध कब्जा न करने की चेतावनी दी गई है। साथ ही जांच के बाद अब रेस्टोरेंट के खिलाफ आगे इससे भी सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
कालिका हवेली रेस्टोरेंट पर भोजन की गुणवत्ता को लेकर होता रहता है विवाद
आपको बता दें कि कालिका हवेली रेस्टोरेंट पर आए दिन भोजन की गुणवत्ता को लेकर विवाद होता है। संचालक और उसके समर्थक काफी दबंग हैं। साथ ही मालिक की पहुंच और पैठ भी काफी मजबूत बताई जा रही है। जिसके चलते यहां पर आने के बाद ग्राहकों की कोई नहीं सुनता और जो विरोध करता है, उसकी पिटाई कर आवाज को दबा दिया जाता है। अधिकारियों के अलावा एफएसडीए की टीम भी यहां जाने की हिम्मत नहीं कर पाती है। यही वजह है कि यहां पर भोजन की गुणवत्ता को लेकर आए दिन शिकायतें आती रहती हैं।