बाराबंकी में फिर सीरियल किलर की दहशत:फिर मिले दो महिलाओं के शव, उम्र 25-30 साल
अयोध्या-बाराबंकी बॉर्डर का रामसनेहीघाट इलाका फिर से चर्चा में है। यहां 20 दिन के अंदर दो महिलाओं की लाशें मिली हैं। दोनों एक जैसी हैं। उम्र करीब 25 से 30 साल के बीच है। शरीर पर आधा कपड़ा है।
बाराबंकी और अयोध्या में 6 महीने पहले एक के बाद एक 3 महिलाओं की हत्या हुई थी। अयोध्या से लेकर बाराबंकी पुलिस की स्पेशल टीमें लगी तो एक 24 साल का सीरियल किलर पकड़ा गया था। वह सीरियल किलर बुजुर्ग महिलाओं को अपना निशाना बनाता था। बुजुर्ग महिलाएं शौच के लिए जंगल की ओर जाती उस दौरान वह उन महिलाओं को पकड़ता फिर उनके साथ रेप करता और गला दबाकर उनकी हत्या कर देता था।
हत्यारों की खोज में लगी है पुलिस
पुलिस ने सीरियल किलर को पकड़ा तो इलाके में हत्याएं बंद हो गईं। लेकिन अब बाराबंकी-अयोध्या बॉर्डर के उसी इलाके में लगातार 2 लाशें मिलने के बाद रामसनेहीघाट क्षेत्र के गांवों में लोग फिर से दहशत में हैं।
लोगों को डर है कि क्या कोई सीरियल किलर फिर से आ गया है, जो महिलाओं को मार रहा है। हालांकि पुलिस का कहना है कि यह जो दो महिलाओं के शव बरामद हुए हैं। इन महिलाओं की हत्या कहीं और की गई है। फिर इन्हें यहां लाकर डाला गया है। पुलिस इन महिलाओं की शिनाख्त और हत्यारों की खोज में लगी है।
कोई नया सीरियल किलर तो नहीं आ गया
अयोध्या-बाराबंकी बॉर्डर का रामसनेहीघाट इलाका फिर से चर्चा में है। यहां 20 दिन के अंदर दो महिलाओं की लाशें मिली हैं। दोनों एक जैसी हैं। उम्र करीब 25 से 30 साल के बीच है। शरीर पर आधा कपड़ा है।
लाशों की हालत ऐसी कि पुलिस के लिए भी पहचान करना मुश्किल हो गया। 10 दिन के भीतर 2 महिलाओं के शव मिलने के बाद क्षेत्र के लोगों का कहना है कि कहीं फिर से कोई नया सीरियल किलर तो नहीं आ गया।
हाथ में नेल पॉलिश और पैरों में पायल थे
शव के हाथ में नेल पॉलिश और पैरों में पायल थे। पुलिस ने गांव वालों के साथ मिलकर शव की पहचान करनी चाही, लेकिन इस बार भी कामयाबी नहीं मिली। 11 दिन बीत चुके हैं। पुलिस न तो महिला की शिनाख्त कर पाई है और न ही अपराधी की पहचान। पुलिस के अनुसार, झाड़ियों में मिली महिला की उम्र 28 से 30 साल की हो सकती है। महिला की हत्या कहीं और की गई है। शव यहां लाकर डाला गया है।