बाराबंकी: सभासदों ने दी इस्तीफे की चेतावनी
वार्डों के विकास के लिए धनराशि आवंटित न किए जाने से हैं नाराज।
नगर पालिका परिषद नवाबगंज के परिसर में शनिवार को सभासदों ने प्रदर्शन कर इस्तीफा की चेतावनी दी। वार्डों के विकास के लिए धनराशि आवंटित न किए जाने से नाराज सभासदों ने अधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगाया। कहा कि अध्यक्ष भी अधिकारियों की मनमानी के आगे असहाय हैं। चुनाव होने वाले हैं। जर्जर सड़कों व टूटी नालियों के साथ ही बिजली व पानी की समस्याओं को लेकर नागरिक ताने दे रहे हैं। अधिकारी मनमानी कर रहे हैं। सभासद ताज बाबा राईन ने कहा कि प्रत्येक वार्ड में मरम्मत कार्यों के लिए सात-सात लाख रुपये की धनराशि आवंटित किए जाने का प्रस्ताव बोर्ड की बैठक में किया गया था, लेकिन इस प्रस्ताव का अनुमोदन जिलाधिकारी स्तर से नहीं हो पा रहा है।
अध्यक्ष शशि श्रीवास्तव भी कुछ नहीं कर पा रही हैं। जबकि आफीसर्स क्लब, पुलिस क्लब, जेब्रा पार्क, जीआईसी परिसर जैसे स्थानों पर इंटर लाकिंग व शौचालयों के निर्माण पर धनराशि अधिकारियों ने मानमानी कर खर्च कराया है। तहसील नवाबगंज परिसर में गार्ड रूम, अधिकारियों के सरकारी आवासों पर गौशाला निर्माण भी करवा गया है। अब धनराशि को स्कूलों के कायाकल्प में खर्च करने की बात अधिकारी कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले कोरोना था जिसके चलते विकास कार्य नहीं हो पा रहे थे, अब विकास कार्यों के लिए धनराशि का रोना है। सभासद देवेंद्र प्रताप सिंह ज्ञानू ने बताया कि एक करोड़ 92 लाख रुपये जमुरिया नाले की सफाई व ट्रीटमेंट प्लांट लगाने पर खर्च कराने की तैयारी। जबकि प्राथमिकता का कार्य वार्डों नालियों व सड़कों की मरम्मत कराया जाना होना चाहिए। उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के भ्रमण पर आने पर उन्हें नगर के अविकसित वार्डों का हाल देखने के लिए कहेंगे। प्रदर्शनकारियों में सभासद पंकज मिश्र, शील प्रकाश शुक्ल, चंद्र प्रकाश गुप्ता, आलोक वर्मा, फैशल, रोहिताश्व दीक्षित, प्रेम कुमार, मो. सादिक सहित अन्य शामिल रहे।