बाराबंकी: पीएमओ की फटकार पर गांव पहुंचे अफसरों ने सुनी समस्या
शनिवार की दोपहर बंकी ब्लॉक के एडीओ पंचायत, ग्राम सचिव सर्वेश सिंह, अनुराग यादव, हल्का लेखपाल दिलीप मिश्रा व एडीओ समाज कल्याण आलम गांव पहुंचे और ग्रामीणों के लिखित बयान दर्ज किए।
सफेदाबाद: सालों से आवागमन को लेकर अधिकारियों के यहां चक्कर काट रहे ग्रामीणों में तब उम्मीद की किरण जगी जब प्रधानमंत्री कार्यालय से फटकार लगाई गई। शनिवार को परेठिया गांव पहुंचे अफसरों ने ग्रामीणों के बयान दर्ज किए। रेलवे क्रॉसिंग का गेट बंद होने से किस तरह ग्रामीण जान जोखिम में डाल रहे हैं, यह भी जाना। ऐसे में अब आवागमन सुलभ होने की उम्मीद जग गई है।
बंकी ब्लॉक के परेठिया गांव के पास रेलवे ने अपनी क्रॉसिंग का गेट स्थाई रूप से बंद कर दिया था। करीब दस साल से परेठिया, हांसेमऊ, भिठौली, जरुवा, काशीपुरवा, सैलानी माता मंदिर आदि गांवों में आनेजाने वाले हजारों ग्रामीणों को न तो हाईवे तक जाने का मुख्य रास्ता है और न ही गांव में आवागमन के लिए। इसी कारण वश इन गांवों में एंबुलेंस का पहुंच पाना भी संभव नहीं है।
बीते दस सालों में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री तक सैकड़ों शिकायतें की। लेकिन किसी ने एक न सुनी। यह तक ग्रामीणों ने कई बार प्रदर्शन भी किया पर स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। इससे तंग आकर कुछ ग्रामीणों ने दो दिन पहले प्रधानमंत्री कार्यालय के साथ सीएम को ट्वीट किया। इसके बाद पीएमओ से जिले के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई गई।
शनिवार की दोपहर बंकी ब्लॉक के एडीओ पंचायत, ग्राम सचिव सर्वेश सिंह, अनुराग यादव, हल्का लेखपाल दिलीप मिश्रा व एडीओ समाज कल्याण आलम गांव पहुंचे और ग्रामीणों के लिखित बयान दर्ज किए। और इस समस्या के निराकरण करने का आश्वासन दिया।