बाराबंकी: दबंगों ने बुजुर्ग महिला से की हाथापाई, जमीन पर पटका; घर के सामने बनी दीवार को ट्रैक्टर से गिराने पर हुआ था विवाद
घटना के बाद महिला थाने पहुंची और पुलिस को शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की है। महिला का आरोप है कि पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है।
बाराबंकी जिले में दबंगों के हौसले काफी बुलंद हैं। बदोसराय क्षेत्र में कुछ दबंगों ने एक महिला के घर के सामने बनी दीवार ट्रैक्टर से गिरा दी। जब महिला ने इसका विरोध किया तो दबंगों ने महिला के साथ हाथापाई शुरू कर दी। दबंगों का महिला के साथ हाथापाई करने के दौरान वहां मौजूद किसी ने वीडियो बना लिया। जो अब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ दबंग महिला को मिलकर मारपीट रहे हैं। इस दौरान एक युवक हाथ में फावड़ा लिए बुजुर्ग महिला पर हमला भी करना चाहा रहा है। घटना के बाद महिला थाने पहुंची और पुलिस को शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की है। महिला का आरोप है कि पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है।
जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं दबंग
पूरा मामला कस्बा व कोतवाली बदोसराय का है। यहां की रहने वाली बुजुर्ग महिला नाजिया ने यहां के रहने वाले कुछ लोगों पर जमीन कब्जा करने की नियत से दीवार गिराने और मारने पीटने का आरोप लगाया है। पीड़ित नाजिया ने कोतवाली जाकर तहरीर देते हुए कोई कार्यवाई की मांग की है। वही दबंगों द्वारा नाजिया को मारने पीटने का वीडियो भी वायरल हो रहा है। हालांकि यह जांच का विषय है कि आखिर विवाद किस वजह से हुआ।
पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई
पीड़ित महिला नाजिया का आरोप है कि कुछ लोगों ने ट्रैक्टर से उसकी दीवार गिरा दी। विरोध करने पर उन लोगों ने उसे मारा पीटा। इसके शिकायत लेकर वह थाने गई तो कहा गया कि बड़े साहब नहीं है बाद में आइए। कुछ घंटों बाद महिला फिर थाने पहुंची तो वहां से उसे भगा दिया गया। ना ही पुलिस ने मामला दर्ज किया और ना ही महिला की डॉक्टरी करवाई। इससे महिला परेशान है और भयभीत भी।
वहीं पुलिस द्वारा कार्यवाई न करने पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं, कि महिला द्वारा शिकायतें पत्र देने और वीडियो वायरल होने के बाद भी आखिर पुलिस क्यों दबंगों पर कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। क्या पुलिस कोई बड़ी घटना के इंतजार में हैं।