बाराबंकी: प्रभात फेरी में पाकिस्तान का नारा लगाने पर तीन को जेल
पुलिस ने वीडियो में नारेबाजी करने वाले मदरसा शिक्षक समेत तीन को पकड़ कर बृहस्पतिवार को एसडीएम की अदालत में पेश किया गया। जहां एसडीएम ने शांति भंग में तीनों को जेल भेज दिया।
स्वतंत्रता दिवस पर मदरसे के बच्चों द्वारा निकाली गई प्रभात फेरी में पाकिस्तान के नारे लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने वीडियो में नारेबाजी करने वाले मदरसा शिक्षक समेत तीन को पकड़ कर बृहस्पतिवार को एसडीएम की अदालत में पेश किया गया। जहां एसडीएम ने शांति भंग में तीनों को जेल भेज दिया।
घुंघटेर थाना क्षेत्र के दीनपनाह गांव में मदरसा दारुल उलूम रासीदिया के बच्चे हाथों में तिरंगा लेकर 15 अगस्त के मौके पर प्रभात फेरी निकाल रहे थे। इस दौरान प्रभात फेरी में पाकिस्तान के नारे लगाए गए। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने वीडियो की जांच की। इसमें चिन्हित बिहार के कटिहार जिले के मनताही निवासी मदरसा शिक्षक अब्दुल रउफ, सीतापुर के महमूदाबाद थाना क्षेत्र निवासी मो. वैस तथा घूंघटेर थाना क्षेत्र के बजगहनी निवासी नईम को पकड़ कर एसडीएम की अदालत में पेश किया।
जहां बृहस्पतिवार को एसडीएम सचिन वर्मा ले तीन आरोपियों को शांतिभंग में जेल भेज दिया है। एएसपी पूर्णेन्दु सिंह ने बताया की स्वतंत्रता दिवस पर मदरसे द्वारा निकाली गई रैली में बच्चे हाथ में तिरंगा लिए हैं। इसके वायरल वीडियो में पाकिस्तान शब्द का जिक्र नारेबाजी में हुआ है। इसकी जांच कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।