बाराबंकी: सपा जिलाध्यक्ष के मदरसे पर चला योगी का बुलडोजर, विरोध की बजाए करने लगा समर्थन, जानिए क्यों?
योगी सरकार अवैध कब्जे पर लगातार कार्रवाई कर रही है। बुधवार सपा जिलाध्यक्ष के मदरसे पर बाबा का बुलडोजर गरजा और अवैध निर्माण को ढहा दिया गया है। इस कार्रवाई को सपा जिलाध्यक्ष ने सही बताया है।
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष के मदरसे पर योगी का बुलडोजर चला। अवैध अतिक्रमण के तहत तहसील नवाबगंज एसडीएम ने कब्रिस्तान की जमीन पर अवैध रूप से निर्माणाधीन बाउंड्रीवाल को बुलडोजर से ढहा दिया। प्रशासन की कार्रवाई को सपा जिलाध्यक्ष ने सही ठहराया है।
राजधानी लखनऊ-अयोध्या हाइवे से सटे बाराबंकी जिले की सदर तहसील नवाबगंज में ग्राम सभा की खलिहान, तालाब, खेल के मैदान और सरकारी जमीनों पर अवैध रूप से काबिज भूमाफिया के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई जारी है। जिसके तहत मसौली थाना क्षेत्र के रसौली कस्बे में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज़ के मदरसा जामिया मदीनतुल उलूम की बाउंड्रीवाल बुधवार को प्रशासन ने ढहा दिया।
कई नोटिसों के बाद प्रशासन ने की कार्रवाई
सदर तहसील एसडीएम विजय कुमार त्रिवेदी के अनुसार, सरकारी जमीन पर काबिज मदरसे के प्रबंधक (सपा नेता) हाफिज अयाज़ को नोटिस भेजी गई थी, लेकिन उनके द्वारा कब्जा नहीं हटाया गया था। राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने रसौली कस्बे के कब्रिस्तान में दर्ज गाटा संख्या–64 में निर्माणाधीन मदरसे की बाउंड्री पर बुलडोजर चला कर अवैध निर्माण हटाया गया है।
एसडीएम विजय त्रिवेदी ने बताया कि रसौली कस्बे में मदरसे की अवैध बाउंड्रीवा और नगर क्षेत्र में कोठी डीह मोहल्ले में बिजली उपकेंद्र के लिए प्रस्तावित सुनील यादव नाम के व्यक्ति से सरकारी जमीनों को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है। साथ ही दोबारा कब्जा करने की कोशिश पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है।
प्रशासन की कार्रवाई जायज– सपा जिलाध्यक्ष
मदरसे के प्रबंधक एवं सपा जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज़ ने प्रशासन की कार्रवाई को सही ठहराते हुए बताया कि राजस्व टीम की पैमाईश पर जमीन खाली कराने को नोटिस मिली थी, जिसको मैंने खाली करवाया था, लेकिन जमीन कुछ ज्यादा काबिज थी, जिस पर प्रशासन की कार्रवाई जायज है।