बाराबंकी: महिला से छेड़छाड़ करने के विरोध में युवक को चाकू से किया घायल, स्थिति गंभीर
सतरिख थाना क्षेत्र में नागदेवता मंदिर पर आयोजित मंजीठा मेले में रविवार शाम महिला से छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवक को चाकू मारकर जख्मी कर दिया।
बाराबंकी के सतरिख थाना क्षेत्र में नागदेवता मंदिर पर आयोजित मंजीठा मेले में रविवार शाम महिला से छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवक को चाकू मारकर जख्मी कर दिया। पुलिस ने गंभीर हालत में युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद पीड़ित पक्ष को थाने जाने से रोकने का प्रयास किया गया, जिन्हें पुलिस ने फटकार कर भगा दिया। मामले में पुलिस ने करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर छानबीन शुरू की है।
शहर कोतवाली इलाके से कुछ लोग रविवार शाम करीब पांच बजे मेले में टहलने के लिए गए थे। इस दौरान महिला के साथ कुछ मनचलों ने छेड़छाड़ शुरू कर दी। इस पर महिला के साथ आए पड़ोसी युवक ने इसका विरोध किया तो उसे चाकू मारकर जख्मी कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हरकत में आई और अंकित, अमित, रवि, विजय, दिलीप समेत करीब आधा दर्जन युवकों को हिरासत में लिया है। साथ ही पीड़िता के बयान दर्ज कर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि मंजीठा के कुछ युवकों ने व्हाट्सएप पर एक ग्रुप बना रखा है और आए दिन मेला परिसर में इस प्रकार की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक नारद मुनि सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। कई लोगों को हिरासत में लिया गया है। जल्द ही पूरे गिरोह को गिरफ्तार किया जाएगा।