बाराबंकी: सिरौली गौसपुर में दिव्यांग बुजुर्ग से जमीन की धोखाधड़ी, रिश्तेदारों ने पेंशन दिलाने के बहाने हड़पी भूमि; पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार
आरोप है कि पुलिस मामले में विपक्षियों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इसी बाबत पीड़ित व्यक्ति ने एसपी से न्याय की मांग की है।
सिरौली गौसपुर में एक दिव्यांग व्यक्ति ने कुछ लोगों पर बहला-फुसलाकर जमीन अपने नाम करवाने का आरोप लगाया है। धोखाधड़ी की जानकारी होने पर वह कोर्ट पहुंचा। वहां पर जमीन के खारिज दाखिल होने पर आपत्ति जताई है।
दिव्यांग व्यक्ति और उसका भतीजा आरोपियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। हालांकि इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था, लेकिन आरोप है कि पुलिस मामले में विपक्षियों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इसी बाबत पीड़ित व्यक्ति एसपी से न्याय की मांग की है।
8 साल पहले ही ली थी जमीन
मामला बाराबंकी जिले के तहसील व कोतवाली रामसनेहीघाट क्षेत्र के सोहिलपुर परगना सूर्यपुर गांव का है। यहीं पर दिनेश कुमार रहते हैं। उन्होंने कहा कि उनके चाचा जगदीश से विपक्षी रामसमुझ, रामकली, लल्लूराम व सावित्री ने विकलांग पेंशन बनवाने के बहाने 2014 में जमीन बैनामा करवा लिया था। इस बात की जानकारी अब हुई है। जब चाचा को पता चला तो उन्होंने कोर्ट पर जमीन के खारिज दाखिल होने पर आपत्ति लगा दी।
एसपी से की न्याय की मांग
दिनेश ने बताया कि चाचा जगदीश साथ में ही रहते हैं। रामसमुझ, रामकली, लल्लूराम व सावित्री पर कार्रवाई के लिए शिकायती पत्र भी दिया गया था। लेकिन पुलिस ने अब तक कार्रवाई नहीं की। पीड़ित दिव्यांग और उसके भतीजे ने पुलिस अधीक्षक बाराबंकी अनुराग वत्स को शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है।