बाराबंकी: चोरो ने चार घरों से उड़ाए नकदी, जेवर व मेंथा ऑयल समेत लाखों का सामन
बाराबंकी में अलग-अलग स्थानों पर चार मकानों से चोर नकदी, जेवर व मेंथा ऑयल समेत लाखों का माल समेट ले गए। पुलिस छानबीन कर रही है।
बाराबंकी शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मुंशीगंज निवासी शुभम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका पुश्तैनी मकान लखपेड़ाबाग में लालकोठी के पास है। रविवार की शाम जब वह किसी काम से मकान पर पहुंचे तो गेट का ताला टूटा मिला। अंदर सामान बिखरा पड़ा था। चोर घर से बर्तन, चांदी के चम्मच, सोने की अंगूठी, पंखा, सिलिंडर व दो हजार रुपये उठा ले गए। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
देवा कोतवाली क्षेत्र के बैरागीपुर गांव निवासी संतोष कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह उदवतपुर कोठी चौराहे पर स्थित शराब की दुकान का सेल्समैन है। दो दिन पहले शराब बिक्री से मिले दो लाख 24 हजार रुपये लेकर वह घर गया था। उसने यह पैसे एक झोले में रखे थे और झोला मकान की दूसरी मंजिल पर बने कमरे में टांग दिया था। इसी बीच पुत्री की तबियत खराब हुई तो पत्नी के साथ पुत्री को लेकर देवा आया था। लौटने पर झोले से पैसे गायब मिले। उसने गांव के ही दो लोगों पर चोरी का शक जताया। देवा कोतवाल पंकज कुमार सिंह का कहना है कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
कोठी थाना क्षेत्र के बिबियापुर थानगांव निवासी जाहिरा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रविवार की रात चोर कमरे का ताला तोड़कर सात हजार रुपये व पायल उठा ले गए। उधर, कोठी के ही सरायमीर गांव निवासी संजय के अनुसार, रविवार की रात चोर पीछे की दीवार से छत पर आने के बाद मकान के अंदर घुसे और 50 हजार के जेवर, तीन हजार रुपये व सात लीटर मेंथा ऑयल उठा ले गए।