बरेली: करणी सेना के जिलाध्यक्ष की काली करतूत, गौहत्या के बाद दूसरों के खेत में फेंकते थे अवशेष, यूट्यूबर सहित तीन गिरफ्तार
गो हत्या षड्यंत्र में शामिल करणी सेना के जिला अध्यक्ष समेत पांच पर प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस से मुठभेड़ के बाद करणी सेना के महानगर अध्यक्ष समेत घटना स्थल से तीन लोग गिरफ्तार किए हैं। देवरनिया नदी के पास आरोपित कर रहे थे गौहत्या। दूसरों के खेत में प्रतिबंधित पशु के अवशेष फेंक करते हैं ब्लैकमेलिंग।
गो हत्या के षड्यंत्र में शामिल होने पर करणी सेना के जिला अध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष समेत पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत की गई है। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद करणी सेना के महानगर अध्यक्ष तीन आरोपितों को घटना स्थल से अवशेषों के साथ गिरफ्तार किया है। जिला अध्यक्ष अभी भी फरार है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपित गो हत्या के बाद दूसरे के खेतों में अवशेष फेंक उस पर दबाव बनाते और वसूली करते। भोजीपुरा पुलिस को सूचना मिली कि देवरनिया नदी के पास कुछ लोग गो हत्या कर रहे हैं। मौके पर उप निरीक्षक रनवीर सिंह अपनी टीम के साथ पहुंचे।
उस वक्त तीन लोग गो वंश को काट रहे थे। पुलिस को देखते ही एक तस्कर ने चिल्लाया सईद गोली मार पुलिस आ गई है। इस पर तस्करों की ओर से फायरिंग शुरू हो गई। गोली पुलिसकर्मियों के कनपटी से होकर गुजरी।
पुलिस ने की घेराबंदी
पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में एक ने अपना नाम मोहम्मद सईद खां, दूसरे ने देवेंद्र कुमार और तीसरे ने अपना नाम अकरम बताया। पूछताछ में आरोपितों यह भी बताया कि इन गो हत्याओं में उनकी मदद करणी सेना का जिला अध्यक्ष राहुल सिंह और चांद उर्फ अजय करता है। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार हुए तस्करों ने यह भी बताया कि, राहुल ने ही उन्हें संरक्षण दिया था। कहा था कि वह गो हत्या करें कोई कुछ नहीं करेगा अगर पकड़े भी गए तो भी वह पुलिस से उन्हें छुड़ा लेंगे।
पुलिस ने चांद और राहुल के विरुद्ध भी प्राथमिकी पंजीकृत की है। उधर दूसरी ओर करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र सिंह राणा ने जिला अध्यक्ष राहुल सिंह को जिला अध्यक्ष पद से तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया है। कहा है कि हिंदू विरोध काम करने वाले लोगों की संगठन में कोई जगह नहीं हैं।
दूसरे के खेतों में अवशेष फेंक करते ब्लैकमेलिंग
पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह गो हत्या के बाद दूसरे के खेतों में अवशेष फेंक उन पर तस्करी का आरोप लगाते हुए दबाव बनाते थे और उनसे मोटी वसूली करते थे। शनिवार को की गई गो हत्या के अवशेषों को वह भूड़ा गांव के उस्मान के खेत में फेंकने की तैयारी में थे। जिससे वह उस पर दबाव बनाकर मोटी रकम वसूल सकें। पुलिस को आरोपितों के पास से गोवंशीय पशु के अवशेष, काटने के उपकरण, तमंचा, कारतूस आदि चीजें बरामद हुए हैं।
एक्स पर हुई शिकायत, इंटरनेट मीडिया पर कार्ड के आई फोटो प्रसारित
आरोपितों के गिरफ्तार होने के बाद इंटरनेट मीडिया पर यह खबर सनसनी की तरह फैल गई। एक्स पर शिकायत करते हुए हिमांशु पटेल ने कहा कि ऐसे आरोपितों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। इसी के साथ कई लोगों ने आरोपित देवेंद्र कुमार के करणी सेना के आईकार्ड का फोटो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करना शुरू कर दिया। कहा कि एक आरोपित महानगर अध्यक्ष है।
एक आरोपित यूट्यूबर भी
पकड़े गए तीनों आरोपितों में से मोहम्मद सईद को एक यूट्यूबर बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि वह यूट्यूब पर चैनल बनाकर उस पर वीडियो पोस्ट करता है। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। करणी सेना के जिला अध्यक्ष राहुल के विरुद्ध तलाश जारी है।