Breaking News

Sunday, November 17, 2024
Home / अपराध /

  • 0
  • 155

बरेली: दूसरे समुदाय की लड़की से प्यार करना पड़ा भारी, घरवालों ने युवक के मुंह में कपड़ा ठूंसा और पेड़ से लटका दिया

बरेली के जियानगला गांव में सुनील कुमार रहता था। वह मजदूरी करता था। वहीं, पास में रहने वाली दूसरे समुदाय की लड़की से नजदीकी बढ़ी और दोनों में प्रेम हो गया। जब इसकी जानकारी दोनों परिवारों को हुई तो उन्होंने इसका विरोध किया। मृतक के पिता ने बताया कि तीन महीने पहले एक पंचायत हुई थी, जिसमें कहा गया था कि सुनील और लड़की एक-दूसरे से बातचीत नहीं करेंगे।

बरेली: दूसरे समुदाय की लड़की से प्यार करना पड़ा भारी, घरवालों ने युवक के मुंह में कपड़ा ठूंसा और पेड़ से लटका दिया

प्रेम कोई जाति-धर्म नहीं देखता है, लेकिन जब प्रेम अलग-अलग में हो जाए तो उसका अंजाम खौफनाक होता है। कुछ ऐसा ही बरेली में हुआ। बरेली में एक लड़के का दूसरे समुदाय की लड़की से प्रेम करना भारी पड़ गया और उसे अपनी जान गंवानी पड़ी। मदरसे में पढ़ाने वाली लड़की के पिता ने परिजनों के साथ मिलकर लड़के को पीटा और उसके मुंह में कपड़ा ठूंसा, हाथ-पैर बांधे और गले में फंदा डालकर पेड़ से लटका दिया। आरोपी लड़के को जब प्रताड़ित कर रहे थे तो उसने गांव के वॉट्सऐप ग्रुप पर वॉयस मैसेज भेजे, जिसमें वह जान की भीख मांगते हुए दिख रहा है। इस मामले में 6 आरोपियों के खिलाफ हत्या की मुकदमा दर्ज किया गया है। शनिवार सुबह ग्रामीणों ने देखा तो हत्या की जानकारी हुई।

बरेली के जियानगला गांव में सुनील कुमार रहता था। वह मजदूरी करता था। वहीं, पास में रहने वाली दूसरे समुदाय की लड़की से नजदीकी बढ़ी और दोनों में प्रेम हो गया। जब इसकी जानकारी दोनों परिवारों को हुई तो उन्होंने इसका विरोध किया। मृतक के पिता ने बताया कि तीन महीने पहले एक पंचायत हुई थी, जिसमें कहा गया था कि सुनील और लड़की एक-दूसरे से बातचीत नहीं करेंगे। मृतक के पिता ने कहा कि इसके बावजूद लड़की के पिता और उसके रिश्तेदार लगातार धमकी दे रहे थे।

मृतक के पिता ने बताया कि शुक्रवार रात को बेटा घर में सो रहा था, लेकिन शनिवार सुबह जब रामधुन खेत पर सिंचाई को गया तो उसने बाग के पेड़ में सुनील का शव लटकता देखा। पिता ने बताया कि बेटे के हाथ-पैर बंधे होने के कारण उसकी हत्या की गई है। वहीं, गुस्साए लोगों ने दोपहर को शीशगढ़ जाने वाला रास्ता जाम कर दिया। हंगामा बढ़ता देख पुलिस को लड़की के पिता इसरार, भाई गुड्डू, अबरार, सरफराज और कुतुबपुर निवासी रिश्तेदार यासीन, फजल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करना पड़ा।

गांव के लोगों की ओर से आपस में एक वॉट्सऐप ग्रुप बनाया हुआ है, जिसका नाम राम-रामजी है। शुक्रवार रात 1:50 बजे से 2:05 बजे तक इस ग्रुप में सुनील के फोन नंबर से 9 वॉयस मैसेज आए, जिससे लगा कि वह कहीं बंधक बनाए गए हैं। वॉयस मैसेज में कह रहे हैं कि मेरा फोन चेक कर लिया है, अब मुझे जाने दो या जेल भेज दो। प्रधानजी ने फैसला करा दिया है तो अब मुझे यहां क्यों बंधक बना रखा है। मेरे हाथ खोल दो, मैं खुद चला जाऊंगा।

वॉट्सऐप ग्रुप में वॉयस मैसेज के बाद लड़की के साथ सुनील की अंतरंग कुछ तस्वीरें साक्षा की गईं। वहीं, सुनील की मौत के बाद फेसबुक आईडी से भी कुछ तस्वीरें वायरल की गई हैं। तस्वीरें वायरल होने के बाद गांव में तनाव बढ़ गया है।

Trending news

लखनऊ: अकबरनगर के लोग बोले- 70 साल यहीं रहे, बिजली बिल और हाउस टैक्स भरे; एक झटके में उजाड़ दिया आशियाना

लखनऊ में जम्मू-कश्मीर की आतंकी घटना को लेकर प्रदर्शन: बजरंग दल और वीएचपी ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

बाराबंकी: पड़ोसी सोशल मीडिया पर डालता है महिलाओं की फोटो, शिकायत करना पीड़ित को पड़ा भारी, पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा

बाराबंकी में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़: बदमाश हुआ घायल, तमंचा और कारतूस बरामद

UP: आईएएस धनंजय शुक्ला अपर आयुक्त राज्यकर बनाए गए, दो अफसरों को नई जिम्मेदारी

Most View

Our Latest Blog

लखनऊ : LDA ने  4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई
लखनऊ : LDA ने 4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई

अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...

ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम
ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम

राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...

लखनऊ:  बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख  का सामान , वारदात CCTV में   कैद
लखनऊ: बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख का सामान , वारदात CCTV में कैद

लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...