बरेली: सब्जी पर टॉयलेट करके बेचने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार, कार में बैठे युवक ने बनाया VIDEO
ये मामला खरीददारों तक पहुंचा तो भरोसा टूटने पर उन्होंने सब्जी विक्रेता की पिटाई कर दी। फिर पुलिस बुलाकर उसे सौंप दिया।
सब्जी पर टॉयलेट करके उसे बेचने के मामले में बरेली पुलिस ने एक सब्जी विक्रेता को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम शरीफ (55) है। उसे पकड़ने से पहले कार सवार युवक ने सब्जी विक्रेता की इस हरकत का वीडियो बनाया। ये मामला खरीददारों तक पहुंचा तो भरोसा टूटने पर उन्होंने सब्जी विक्रेता की पिटाई कर दी। फिर पुलिस बुलाकर उसे सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। शरीफ ने सफाई में कहा, "मैं बीमार था। ठेले का सहारा लेकर टॉयलेट कर रहा था।"
कार में बैठकर बनाया वीडियो
सब्जी पर टॉयलेट करने का वीडियो दुर्गेश कुमार गुप्ता ने बनाया है। वह हिंदू जागरण मंच से जुड़े हैं। उन्होंने बताया, "मैं कार से जनकपुरी में कैलाश अस्पताल के पास से निकल रहा था। उसी दौरान किसी काम से कार रोकी। अचानक मेरी निगाह कॉलोनी के सड़क किनारे सब्जी का ठेला लिए खड़े व्यक्ति पर पड़ी। मैंने देखा कि सब्जी बेचने वाला ठेले की आड़ में ठेले के नीचे रखी सब्जियों पर टॉयलेट कर रहा था।"
उन्होंने मोबाइल से ठेले वाले की इस करतूत का वीडियो बना लिया। इसके बाद वह ठेले वाले के पास पहुंचे और पूछताछ शुरू की। ठेले वाले ने अपना नाम शरीफ निवासी परतापुर चौधरी थाना इज्जतनगर बताया। इसके बाद दुर्गेश ने शरीफ से सब्जियों पर टॉयलेट करने के बारे में पूछा तो शरीफ दुर्गेश पर उल्टा इल्जाम लगाने की बात कहते हुए भड़क गया।
जो लोग बचाने आए, फिर उन्होंने पीटा
दुर्गेश ने दावा किया कि मेरे और सब्जीवाले के बीच बहस होने लगी। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग बाहर आ गए। पहले तो उन्होंने सब्जी विक्रेता का पक्ष लिया। लेकिन, जब मैंने वीडियो दिखाया तो वह लोग भड़क गए। शरीफ की मदद के लिए आए लोगों ने ही उसको पीट दिया।
हालांकि, इस दौरान शरीफ बैकफुट पर आया। लोगों के गुस्से को देखते हुए उनसे माफी मांगी। कहा कि 35 साल से सब्जी बेच रहा हूं। गलती हो गई।
मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस शरीफ को प्रेमनगर थाने ले आई। यहां दुर्गेश की तहरीर पर शरीफ के खिलाफ सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने, धार्मिक भावनाएं आहत करने व संक्रमण फैलाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
35 साल से बेचता था सब्जी
शरीफ के इस घटना की जानकारी जब उसके परिजनों को हुई तो वह थाने पहुंचे। वहां शरीफ के बेटे ने बताया कि उसके अब्बू 35 साल से सब्जी बेचने का काम करते हैं। कभी ऐसी शिकायत सुनने को नहीं मिली। SSP स्त्यार्थ अनिरुद्ध पंकज का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जारी है। कोर्ट में पेश किया जाएगा। वीडियो में वो ठेले की नीचे रखी सब्जियों पर टॉयलेट करता दिख रहा है।