बरेली: 3 बाइकों पर 14 युवक, VIDEO; नैनीताल हाईवे पर 20 किमी तक किया स्टंट, बाइक पर चढ़कर ली सेल्फी
वीडियो सामने आने के बाद एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह ने बहेड़ी सीओ और थाना प्रभारी को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वीडियो सोमवार का बताया जा रहा है।
UP के बरेली में नैनीताल हाईवे पर स्टंट का वीडियो सामने आया है। जहां 3 बाइक पर 14 लड़के सवार हैं। इनमें एक बाइक पर 6 लड़के स्टंट करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह ने बहेड़ी सीओ और थाना प्रभारी को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वीडियो सोमवार का बताया जा रहा है।
'भाई.. कहां नैनीताल घूमने जा रहे हो'
दरअसल, 2 अलग-अलग वीडियो फुटेज सोशल मीडिया पर सामने आईं हैं। एक वीडियो 45 सेकेंड का है, जबकि दूसरा वीडियो एक मिनट 21 सेकेंड का है। पहले वीडियो में बाइक सवार ये युवक स्टंट करते हुए गन्ने के ट्रैक्टर का ओवरटेक करते हैं। फिर पूरी सड़क पर तेज रफ्तार गाड़ी चलाते दिखते हैं।
कार चला रहे लोगों ने बनाए वीडियो
वीडियो कार सवार लोगों द्वारा बनाया गया है। कार सवार द्वारा यह वीडियो बनाते हुए युवकों से पूछा भी जा रहा है कि भाई कहां नैनीताल घूमने जा रहे हैं, जैसे ही युवकों को पता चला की मोबाइल से हमारी वीडियो बनाई जा रही है। उसके बाद बाइक सवार युवकों की आवाज आती है कि मस्ती में जा रहे हैं, लेकिन वीडियो मत बनाना। लेकिन बाइकों पर हुड़दंग कम नहीं किया। 6 युवक बाइक पर, जबकि न तो हेलमेट है। जान जोखिम में डालकर खुद ही नहीं दूसरे वाहनों के लिए भी परेशानी का सबब बन सकते हैं।
भोजीपुरा और आस-पास के गांव के रहने वाले हैं लड़के
एसपी ट्रैफिक बरेली राम मोहन सिंह का कहना है कि वीडियो बरेली के देवरनियां थाना क्षेत्र की है। यह सीओ बहेड़ी का सर्किल है। आरोपियों पर कार्रवाई के लिए कहा गया है। पुलिस बाइकों के नंबर के आधार पर कार्रवाई कर रही है। ऐसा बताया गया है कि ये स्टंट करीब 20 किमी तक किया गया है। ये सभी लड़के भोजीपुरा और उसके आस-पास के गांव के रहने वाले हैं।