बस्ती: पुलिस की वर्दी में चोरी की कार लेकर भाग रहे थे बदमाश, गांववालों की मदद से पुलिस ने किया गिरफ्तार
बदमाश कानपुर से कार चोरी कर गोरखपुर की तरफ भाग रहे थे। बस्ती पुलिस को पहले ही अलर्ट किया गय़ा था। ऐसे में पुलिस व टोलकर्मियों की पैनी नजर बनी हुई थी। इसी बीच बदमाशों ने पुलिस को देखते ही बैरियर तोड़ भागने की कोशिश की।
कानपुर से कार चोरी कर गोरखपुर की तरफ भाग रहे पुलिस की वर्दी पहने दो बदमाशों को हर्रैया पुलिस ने रामजानकी मार्ग पर बेलाड़े शुक्ल गांव के पास घेरा बंदी कर ग्रामीणों की मदद से धर दबोचा। पकड़े गए दोनों से पुलिस अभी पूछताछ कर रही है।
यह है मामला
बस्ती पुलिस को सूचना मिली कि शुक्रवार को कानपुर के काकादेव थाना क्षेत्र से चुराई गई लाल रंग की कार जिसका नंबर यूपी 32 एचके 7737 है को लेकर दो बदमाश फोरलेन पर गोरखपुर की तरफ भागे हैं। बदमाशों ने पुलिस की वर्दी पहन रखी है। बदमाश सुबह बस्ती से होकर गुजरने वाले हैं। ऐसे में हाईवे पर पड़ने वाले सभी थानों को एलर्ट कर दिया गया।
बैरियर लगाकर बदमाशों का इंतजार कर रही थी पुलिस
चौकड़ी टोल पर छावनी पुलिस बैरियर लगाकर उनका इंतजार कर रही थी। इसी बीच शनिवार सुबह 11 बजे के करीब लाल रंग की कार आती दिखाई पड़ी। टोल प्लाजा पर पुलिस ने जैसे ही उसे रोकने की कोशिश की बदमाशों ने बैरियर तोड़ कार को रामजानकी मार्ग की तरफ मोड़ दिया।
बदमाशों को ऐसे दबोची पुलिस टीम
छावनी पुलिस ने तत्काल इसकी सूचना हर्रैया पुलिस को दी। पहले से तैयार बैठे प्रभारी निरीक्षक शैलेष सिंह अपनी टीम के साथ रामजानकी मार्ग पर पहुंच गए। उन्होंने अमारी बाजार की तरफ जाने वाले मार्ग पर बेलाड़े शुक्ल गांव के मोड़ पर घेराबंदी कर ग्रामीणों के सहयोग से कार सवार बदमाशों को पकड़ लिया।
वर्दी उतारकर कार में रख लिए थे बदमाश
दोनों ने उस समय वर्दी उतार कर कार में रख लिया था, जिसे बरामद कर लिया गया है। दोनों को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। बदमाशों की पहचान उरई जालौन निवासी परवेज अहमद और रियासत के रूप में हुई है। कार परवेज चला रहा था। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि हर्रैया पुलिस ने दोनों बदमाशों को पकड़ लिया है। उनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।