बस्ती: दो सचिव निलंबित, जेई पर विभागीय कार्रवाई का आदेश, एक कमरे में लगाया था दो टायलेट सीट
डीपीआरओ नमिता शरण ने स्वच्छ भारत मिशन के जिला सलाहकार राजा शेर सिंह व विष्णुदेव नाथ तिवारी को तुरंत मौके पर जांच के लिए भेजा। जांच में अनियमितता पाई गई। मौके पर महिला व पुरुष के लिए एक ही प्रवेश द्वार व एक कक्ष में दो सीट लगी मिली।
कुदरहा विकास खंड के गौरा धुंधा ग्राम पंचायत के सामुदायिक शौचालय के एक कक्ष में दो टायलेट सीट लगाने के मामले में शुक्रवार को लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर गाज गिर गई। डीएम के आदेश पर ग्राम पंचायत के पूर्व और वर्तमान सचिव को निलंबित कर दिया गया। निर्माण कार्य का सत्यापन करने वाले लघु सिंचाई विभाग के अवर अभियंता के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की संस्तुति कर दी गई है। साथ ही ग्राम पंचायत के पूर्व व वर्तमान प्रधान को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
गौरा धुंधा गांव में स्वच्छ भारत मिशन के तहत वर्ष 2020 में 10 लाख रुपये से बने सामुदायिक शौचालय के एक कक्ष में दो टायलेट सीट लगाने की तस्वीर बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया में वायरल हुई। जल्द ही मामला जिला स्तर के अधिकारियों के संज्ञान में आ गया।
डीपीआरओ नमिता शरण ने स्वच्छ भारत मिशन के जिला सलाहकार राजा शेर सिंह व विष्णुदेव नाथ तिवारी को तुरंत मौके पर जांच के लिए भेजा। जांच में अनियमितता पाई गई। मौके पर महिला व पुरुष के लिए एक ही प्रवेश द्वार व एक कक्ष में दो सीट लगी मिली। दरवाजा टूटा मिला। शौचालय का फर्श और टाईल्स टूटी थी। टायलेट सीट धंस गई थी। शौचालय को गड्ढों से जोड़ने वाला पाइप बिना चैंबर के सीधे गड्ढे से जोड़ा गया था।
जांच रिपोर्ट में बताया गया कि जेई ने निर्माण कार्य की निगरानी नहीं की और मनमाने ढंग से एमबी कर दिया। सामुदायिक शौचालय की मरम्मत के नाम पर 46 हजार रुपये लिए गए, लेकिन मरम्मत नहीं हुई। जांच रिपोर्ट शुक्रवार को डीएम प्रियंका निरंजन के पास पहुंची तो तत्काल कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए।
डीएम का निर्देश मिलते ही जिला विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव ने गौरा धुंधा ग्राम पंचायत के पूर्व सचिव नीरज कुमार, वर्तमान सचिव पूनम श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया। वहीं, पूर्व प्रधान नीलू पाल व वर्तमान प्रधान बिंदू देवी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। सीडीओ राजेश कुमार प्रजापति ने राजेश कुमार गुप्त अवर अभियंता लघु सिंचाई के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की है।