बिजनौर: यूपी पुलिस विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, फर्जी दारोगा गिरफ्तार
पुलिस विभाग में नौकरी दिलवाने के नाम पर एक फर्जी दारोगा को बिजनौर पुलिस ने अरेस्ट किया है। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ समय में आरोपी ने कई लोगों को जाली नियुक्ति पत्र देकर लाखों की ठगी की।
उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में नौकरी दिलाने वाले फर्जी दारोगा को बिजनौर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह दारोगा पुलिस की फर्जी वर्दी पहन कर लोगों को पुलिस में नियुक्ति दिलाने का झांसा देकर उनसे रुपए ऐंठने का काम कर रहा था। कई लोगों को इस दारोगा ने लाखों रुपए का चूना लगाया और लोगों ने इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत मिलने पर पुलिस ने इस मामले में मुखबिर की सूचना पर इसे गिरफ्तार किया है।
थाना हल्दौर क्षेत्र का रहने वाला सेंटी खुद को दारोगा बता कर लोगों को पुलिस विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे अवैध रुपयों की उगाही कर रहा था। सेंटी के जरिए लोगों को फर्जी जॉइनिंग लेटर देकर उनसे लाखों रुपए लेने का मामला सामने आया है। फिर जब लोग जॉइनिंग लेटर लेकर नियुक्ति के लिए पहुंचते थे तो पता चलता था कि जॉइनिंग लेटर फर्जी है। इसी को लेकर लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी। पुलिस ने भी इस मामले की गहनता से छानबीन करते हुए फर्जी दरोगा की तलाश में जुट गई थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर फर्जी दारोगा को बिजनौर थाना कोतवाली क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।
पहले भी फर्जी नौकरी मामले में जा चुका है जेल
पुलिस पूछताछ में पता चला है कि सेंटी नाम का यह फर्जी दारोगा पहले भी लोगों को फर्जी नौकरी दिलाने के नाम पर जेल जा चुका है। जेल से छूटने के बाद इस फर्जी दारोगा ने एक बार फिर से इस धंधे का रुख करते हुए पुलिस में नौकरी लगाने के नाम पर लोगों से लाखों की ठगी कर रहा था। एसपी सिटी प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि लोगों को पुलिस की नौकरी का झांसा देकर रुपए ऐंठने वाले फर्जी दरोगा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।