बुलंदशहर में दिलेरी दिखाते हुए बदमाशों से भिड़ गया नौवीं का छात्र, अगवा होने से बच गई 6वीं क्लास की छात्रा
छात्रा ई-रिक्शा के लिए सड़क किनारे आई, बदमाश झटके से आए और उसका हाथ पकड़कर खींचने लगे तभी उसने दांत काट लिया और चिल्लाने लगी। इतने में नौवीं के एक छात्र ने सब कुछ देख लिया और अपनी पानी से भरी स्टील की बॉटल बदमाश के सिर पर दे मारी। इतना सब होते ही बदमाश छात्रा को छोड़कर भाग गए।
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में नौवीं में पढ़ने वाले एक छात्र ने साहस का परिचय दिखाया। उसने अपने स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा 6 की छात्रा का अपहरण होने से बचा लिया। बुलेट सवार दो बदमाश स्कूल की छुट्टी के समय गेट से कुछ दूरी पर खड़े थे। जैसे ही छात्रा ई-रिक्शा के लिए सड़क किनारे आई, बदमाश झटके से आए और उसका हाथ पकड़कर खींचने लगे तभी उसने दांत काट लिया और चिल्लाने लगी। इतने में नौवीं के एक छात्र ने सब कुछ देख लिया और अपनी पानी से भरी स्टील की बॉटल बदमाश के सिर पर दे मारी। इतना सब होते ही बदमाश छात्रा को छोड़कर भाग गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ नगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की है।
डीएम कार्यालय में स्थित कोविड कंट्रोल रूम में तैनात पीड़ित बच्ची के पिता ने पुलिस को बताया कि डीएम रोड स्थित एक निजी स्कूल में उनकी बेटी छठी क्लास में पढ़ती है। शुक्रवार को डेढ़ बजे छुट्टी होने के बाद वह ई-रिक्शा का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान स्कूल गेट पर पहुंचे बुलेट सवार एक बदमाश ने उनकी बेटी का मुंह दबा लिया और दूसरे बदमाश ने पैर पकड़कर गाड़ी पर बैठाने का प्रयास किया।
छात्रा विरोध करते हुए छटपटाई और मुंह पर लगे बदमाश के हाथ में दांत काट लिया और शोर मचाया। छात्रा का शोर सुनकर वहीं खड़े नौवीं के छात्र ने एक बदमाश के सिर में पानी की स्टील की बोतल दे मारी। इससे बदमाश घबरा गए और फरार हो गए। छात्रा के पिता ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
"पीड़ित छात्रा ने भी सीसीटीवी फुटेज में आ रही बुलेट और बदमाश की पहचान की है। स्कूल की छुट्टी होने के बाद दो बदमाशों ने छात्रा के अपहरण का प्रयास किया है। नगर कोतवाली में केस दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस टीम गठित कर दी है जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।" -सुरेंद्र नाथ तिवारी, SP सिटी
घर जाकर मां को सब कुछ बताया
छात्रा के पिता ने बताया कि उनकी बेटी ने रात को अपनी मम्मी से घटना के बारे में बताया। वह डरी-सहमी हुई थी। स्कूल से आने के बाद वह सहमी सी बैठी हुई थी। कई बार पूछा लेकिन वह कुछ बता ना सकी। रात के समय घटना की जानकारी उसने मम्मी को दी।
नगर कोतवाली प्रभारी संजीव शर्मा ने बताया कि एक बदमाश की फुटेज मिली है। नगर कोतवाली पुलिस ने स्कूल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। इसमें घटना से पूर्व एक बदमाश बुलेट पर सवार होकर आता दिखाई दे रहा है।