Breaking News

Tuesday, September 24, 2024
Home / राज्य /

  • 0
  • 51

उत्तर-प्रदेश: कमांडेंट मनीष दुबे पीसीएस अध‍िकारी से प्रेम प्रसंग मामले में हो सकते हैं सस्‍पेंड?

एसडीएम ज्योत‍ि मौर्या से प्रेम कहानी के बाद सुर्ख‍ियों में आए होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे पर पहले भी कई मामलों में श‍िकायत हो चुकी है। मनीष का एक मह‍िला पीसीएस अध‍िकारी से भी प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया था। ज‍िसमें मनीष ने मह‍िला अध‍िकारी के पत‍ि को रास्‍ते से हटाने की बात कही थी। अब इस मामले में कार्रवाई करते हुए मनीष को सस्‍पेंड क‍िया जा सकता है।

उत्तर-प्रदेश: कमांडेंट मनीष दुबे पीसीएस अध‍िकारी से प्रेम प्रसंग मामले में हो सकते हैं सस्‍पेंड?

एसडीएम ज्‍योत‍ि मौर्या और कमांडेंट मनीष दुबे की लव स्‍टोरी सुर्ख‍ियों में है। इस लव स्‍टोरी में पत‍ि पत्‍नी के साथ वो यानी प्रेमी होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे की कहानी है। एक मह‍िला पीसीएस अध‍िकारी संग भी प्रेम प्रसंग के मामले में ज‍िस काॅल र‍िकॉर्ड‍िंग के आधार पर कार्रवाई क‍िए जाने की बात सामने आ रही है उसमें कमांडेंट कहता है कि क्यों न उसे बीच से हटा दें। हमें बार-बार डिस्टर्ब कर रहा है। फिर महिला अधिकारी अपने पति का नाम लेती है। जिस पर कमांडेंट हामी भरता है। इसे आपराधिक कृत्य मानते हुए इसकी जांच पुलिस से कराए जाने की सिफारिश भी की गई है।


मनीष दुबे पर एफआईआर दर्ज कर होगी काॅल रिकाॅर्डिंग की फोरेंसिक जांच
इस मामले में शासन आज ही कमांडेंट मनीष दुबे पर एक्‍शन लेते हुए उसे सस्‍पेंड कर सकता है। बता दें क‍ि डीजी होमगार्ड बीके मौर्य ने जांच में दोषी पाए गए कमांडेंट के निलंबन व विभागीय कार्यवाही की संस्तुति की थी। उन्‍होंने मंगलवार को ही अपनी र‍िपोर्ट शासन को सौंप दी थी। माना जा रहा है क‍ि दोपहर तक इस मामले में मनीष दुबे के न‍िलंबन का आदेश जारी क‍िया जा सकता है। काॅल रिकाॅर्डिंग में कमांडेंट व महिला पीसीएस अधिकारी के बीच उसके पति को रास्ते से हटाने की बातचीत सामने आई है। ऐसे में कमांडेंट के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कर पुलिस जांच भी जल्द आरंभ की जा सकती है। काॅल रिकाॅर्डिंग की फोरेंसिक जांच भी होगी।

महिला पीसीएस अधिकारी से करीबी रिश्ते के भी लगे थे आरोप
होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे पर बरेली में तैनात रहने के दौरान एक महिला पीसीएस अधिकारी से करीबी रिश्ते होने का गंभीर आरोप लगा था। यह आरोप महिला अधिकारी के पति ने लगाया था और पत्नी व कमांडेंट द्वारा मिलकर उनकी हत्या की साजिश रचे जाने की आशंका भी जताई थी। महिला अधिकारी के पति ने कई साक्ष्यों को सार्वजनिक भी किया था।

मह‍िला पीसीएस अध‍िकारी के पत‍ि को रास्‍ते से हटाना चाहता था मनीष दुबे
होमगार्ड मुख्यालय ने इसकी जांच डीआईजी संतोष कुमार सिंह को सौंपी थी। जांच में दोषी पाए गए कमांडेंट के विरुद्ध कार्रवाई की संस्तुति की गई है। जांच रिपोर्ट में महिला अधिकारी व कमांडेंट के बीच हुई बातचीत की रिकाॅर्डिंग को शामिल किया गया है। जिसमें कमांडेंट कहता है कि क्यों न उसे बीच से हटा दें। हमें बार-बार डिस्टर्ब कर रहा है। फिर महिला अधिकारी अपने पति का नाम लेती है। जिस पर कमांडेंट हामी भरता है। कहता है कि कहानी ही खत्म कर देते हैं। इन तथ्यों की पुलिस जांच में कमांडेंट की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।

इस मामले में फंसी महिला पीसीएस अधिकारी डीआइजी के सामने बयान देने से बचती रही थीं। उन्होंने जांच अधिकारी से अदालत में बयान दर्ज कराने की बात कही थी। बता दें क‍ि महिला पीसीएस अधिकारी ने भी पति के खिलाफ प्रयागराज में दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं, एसडीएम ज्‍योत‍ि मौर्या ने भी पत‍ि आलोक के ख‍िलाफ दहेज उत्‍पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है।  

Trending news

लखनऊ: अकबरनगर के लोग बोले- 70 साल यहीं रहे, बिजली बिल और हाउस टैक्स भरे; एक झटके में उजाड़ दिया आशियाना

लखनऊ में जम्मू-कश्मीर की आतंकी घटना को लेकर प्रदर्शन: बजरंग दल और वीएचपी ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

बाराबंकी: पड़ोसी सोशल मीडिया पर डालता है महिलाओं की फोटो, शिकायत करना पीड़ित को पड़ा भारी, पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा

बाराबंकी में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़: बदमाश हुआ घायल, तमंचा और कारतूस बरामद

UP: आईएएस धनंजय शुक्ला अपर आयुक्त राज्यकर बनाए गए, दो अफसरों को नई जिम्मेदारी

Most View

Our Latest Blog

लखनऊ : LDA ने  4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई
लखनऊ : LDA ने 4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई

अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...

ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम
ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम

राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...

लखनऊ:  बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख  का सामान , वारदात CCTV में   कैद
लखनऊ: बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख का सामान , वारदात CCTV में कैद

लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...