Breaking News

Friday, September 20, 2024
Home / कोरोना /

  • 0
  • 266

यूपी में कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटे में प्रदेश में मिले 135 कोरोना के नए मामले

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा व स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक प्रदेश में अब तक 30 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन-डोज लगाई जा चुकी है

यूपी में कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटे में प्रदेश में मिले 135 कोरोना के नए मामले

यूपी में कोरोना का कहर फिर बढ़ता नज़र आ रहा है। रविवार को 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 135 नए मामले सामने आए हैं। सबसे ज्यादा 76 संक्रमित गौतमबुद्ध नगर में मिले हैं। इसके बाद गाजियाबाद में 33, लखनऊ में 7 और कानपुर नगर में 5 और मेरठ में 2 मरीज मिले हैं, इनमें से चार एक ही परिवार के हैं। अन्य जिलों में कहीं एक तो कहीं दो मरीज मिले हैं। हरदोई में एक मरीज की मौत हुई है। इस बीच 31 मरीज कोरोना से रिकवर भी हुए। वहीं एक्टिव केस की संख्या बढ़कर अब 610 हो गई है। बता दें कि 36 दिनों बाद इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने हैं। इससे पहले 7 मार्च को 133 केस आए थे। 

24 घंटे में हुई 91 हजार सैंपल की जांच

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा व स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक प्रदेश में अब तक 30 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन-डोज लगाई जा चुकी है। 24 घंटे में 91 हजार 32 सैंपल की जांच हुई है। 16 अप्रैल को एक दिन में 91 हजार 32 सैंपल की जांच हुई थी इस दौरान कोरोना के 135 नए मामले रिपोर्ट हुए। राज्य में अब तक कुल 20 लाख 47 हजार 511 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।


15 करोड़ से भी अधिक लोगों ने लिया पहला डोज

राज्य में 18 साल से ज्यादा उम्र के पहली डोज लेने वालों की संख्या 15 करोड़ 28 लाख 45 हजार 718 है। वहीं 18 साल से ज्यादा दूसरी डोज लेने वालों की संख्या 12 करोड़ 71 लाख 62 हजार 893 है। इसके अलावा 15 से 17 साल के बीच के 1 करोड़ 31 लाख 85 हजार 443 बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज व 83 लाख 82 हजार 376 को वैक्सीन की दूसरी डोज भी लग चुकी है। प्रदेश में 12 से 14 साल के 31 लाख 45 हजार 455 को पहली डोज व 1 हजार 737 को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। प्री-कॉशन डोज लगाने वालों की संख्या 25 लाख 90 हजार 970 है। शनिवार को दिन भर में 4 लाख 36 हजार 927 को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गई।


गाजियाबाद में 12 स्कूलों में फैला कोरोना

सोमवार सुबह जारी हुई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार,गाजियाबाद में बीते 24 घंटे के भीतर कोरोना के 20 नए मामले सामने आए हैं। इस प्रकार जनपद में अब सक्रिय मामलों की संख्या 129 पहुंच गई है। उधर, कई दिन की छुट्टी के बाद आज सोमवार से स्कूल खुले हैं। जिन स्कूलों में संक्रमित केस पाए गए हैं, वहां आज बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग अभियान चलेगा। संक्रमित होने वालों में 0 से 12 उम्र का 1 और 13 से 20 उम्र के बच्चे की संख्या 2 है। यानी, संक्रमित 20 मरीजों में 3 बच्चे हैं। पिछले 24 घंटे की संक्रमण दर 0.60% है। रिपोर्ट के अनुसार, मार्च में 195 संक्रमित केस आए थे, जो अप्रैल के शुरुआती 18 दिनों में ही 173 पहुंच चुके हैं।


गाजियाबाद में अब तक 32 छात्र और 5 शिक्षक कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। इसमें 12 स्कूल सिर्फ गाजियाबाद के हैं और 10 स्कूल दिल्ली-नोएडा के हैं, जहां पर गाजियाबाद के बच्चे पढ़ने के लिए जाते हैं। स्कूलों में पिछले कई दिनों से त्योहारों की छुट्टियां चल रही थीं। सोमवार को ज्यादातर स्कूल खुल गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के जिला सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर RK गुप्ता ने कहा कि आज से उन स्कूलों में वैक्सीनेशन शुरू कराया जाएगा, जहां पर संक्रमित बच्चे और शिक्षक पाए गए हैं। इन स्कूलों में 100 फीसदी बच्चे वैक्सीनेटेड होंगे।

सभी स्कूलों में कोविड हेल्प डेस्क बनाने के निर्देश

कोरोना संक्रमण को लेकर नोएडा के डीएम सुहास एलवाई ने एक रविवार को प्रेस कांफ्रेंस की। इसमें डीएम ने कहा कि सभी स्कूलों में कोविड हेल्प डेस्क बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि फिलहाल रोजाना 70 कोविड जांच हो रही हैं, जिसे अब बढ़ाया जाएगा।

दिल्ली और नोएडा के स्कूलों में गाजियाबाद से जाने वाले बच्चे भी बीमार

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, सबसे ज्यादा संक्रमित केस KR मंगलम स्कूल में हैं। यहां 4 छात्र और तीन शिक्षक संक्रमित हैं। DPS इंदिरापुरम में 4 और सेंट फ्रांसिस स्कूल में तीन केस हैं। पांच संक्रमित शिक्षकों में 3 KR मंगलम और 1-1 शिक्षक सेंट फ्रांसिस स्कूल गाजियाबाद व SKV गर्वमेंट स्कूल गाजीपुर दिल्ली में हैं। रविवार को फादर एंजल स्कूल नोएडा और SKV गर्वमेंट स्कूल गाजीपुर दिल्ली में कोरोना का एक-एक केस मिला है। यह दोनों संक्रमित मरीज गाजियाबाद जिले के रहने वाले हैं, इसलिए स्वास्थ्य विभाग ने इन्हें अपनी सूची में दर्ज किया है।

मार्च में 195 केस थे, वहीं अप्रैल के 17 दिनों में हुए 153 केस 

रविवार को आई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 27 केस गाजियाबाद में मिले हैं। इसमें 0 से 12 उम्र वाले तीन और 13 से 20 उम्र वाले पांच बच्चे संक्रमित हैं। माना जा रहा है कि ये सभी आठ बच्चे छात्र हो सकते हैं। जिले में अब कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 113 हो गए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे की संक्रमण दर बढ़कर 0.84% हो गई है। पूरे मार्च में जहां 195 केस आए थे, वहीं अप्रैल के शुरुआती 17 दिनों में यह संख्या 153 पर पहुंच गई है। 

मेरठ में स्कूलों में जारी की गई गाइडलाइन

गाजियाबाद-गौतमबुद्धनगर में कोरोना के बढ़ते मामले देखते हुए मेरठ के डीएम ने गाइडलाइन जारी कर दी है। डीएम ने सभी स्कूलों को लेटर भेजकर कहा है कि अगर कोई बच्चा बीमार है या उसे कोरोना जैसे लक्षण हैं तो तुरंत वॉट्सऐप पर सूचित करें और ऐसे बच्चे को स्कूल न बुलाएं। सभी स्कूलों में कोविड हेल्प डेस्क स्थापित करें।

सीएम योगी ने दिए जीनोम सिक्वेंसिंग कराने के निर्देश

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद में कोविड पॉजिटिव पाए गए मरीजों के सैंपल लेकर जीनोम सिक्वेंसिंग कराने के लिए कहा है। इसके पीछे नए वेरिएंट को नियंत्रित करने की मंशा है। अभी तक नए वेरिएंट की पुष्टि यूपी में नहीं हुई है।






Trending news

लखनऊ: अकबरनगर के लोग बोले- 70 साल यहीं रहे, बिजली बिल और हाउस टैक्स भरे; एक झटके में उजाड़ दिया आशियाना

लखनऊ में जम्मू-कश्मीर की आतंकी घटना को लेकर प्रदर्शन: बजरंग दल और वीएचपी ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

बाराबंकी: पड़ोसी सोशल मीडिया पर डालता है महिलाओं की फोटो, शिकायत करना पीड़ित को पड़ा भारी, पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा

बाराबंकी में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़: बदमाश हुआ घायल, तमंचा और कारतूस बरामद

UP: आईएएस धनंजय शुक्ला अपर आयुक्त राज्यकर बनाए गए, दो अफसरों को नई जिम्मेदारी

Most View

Our Latest Blog

लखनऊ : LDA ने  4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई
लखनऊ : LDA ने 4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई

अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...

ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम
ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम

राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...

लखनऊ:  बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख  का सामान , वारदात CCTV में   कैद
लखनऊ: बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख का सामान , वारदात CCTV में कैद

लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...