देवरिया में मासूम का अपहरण कर हत्या, सूचना चस्पा कर मांगी थी 30 लाख फिरौती
मासूम चार दिसंबर से ही लापता था। घरवालों ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका पता नहीं चला। अपहर्ता बच्चे को चाकलेट देने के बहाने घर से बाइक पर बैठाकर कुशीनगर जिले के हाटा के निकट रामपुर बुजुर्ग गांव स्थित पोखरे में ले जाकर फेंक दिया।
देवरिया जिले में सात साल के बच्चे का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई है। आरोपित अजीरउद्दीन अंसारी चार दिसंबर को बच्चे को चॉकलेट खिलाने के बहाने अपनी बाइक पर बैठा कर कुशीनगर जिले के हाटा के निकट रामपुर बुजुर्ग गांव स्थित पोखरे के पास ले गया। शाम को अंधेरे में पोखरे में फेंक दिया। जिससे बच्चे की मौत हो गई। पोखरे से बच्चे का शव बरामद कर लिया गया है।
अपहरण करने वाला बदमाश गिरफ्तार
घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि अपहरण करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह चार दिसंबर की शाम को कुशीनगर जिले के रामपुर बुजुर्ग स्थित पोखरे में बच्चे को फेंक दिया जिससे उसकी मौत हो गई। अभी पूछताछ की जा रही है।
यह है पूरा मामला
शहर के कसया बाईपास रोड नियर यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल कृष्णा कालोनी के रहने वाले ईद मोहम्मद के पुत्र नासिर शहर के मालवीय रोड स्थित अंजुमन इस्लामिया में पढ़ाई करते हैं। वह चार दिसंबर को सुबह करीब 10 बजे से लापता हैं। स्वजन ने काफी खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चला। मंगलवार को मजार के समीप गुमटी पर सूचना चस्पा की गई। जिस पर लिखा था कि बकरीदन भाई, तुम्हारे लड़के को उठाने के लिए मोहल्ले के एक आदमी ने एक लाख रुपये दिए हैं। यदि तुमको लड़का चाहिए तो 30 लाख रुपये लेकर 10 दिसंबर को कुशीनगर के नैका छपरा, मदरहां चौराहा के पास कसया एयरपोर्ट के मैदान में कहीं पर रख देना। पैसे रखकर वापस घर आ जाना। तुम्हारे लड़के को दुकान पर रख देंगे। यह आखिरी सूचना है।
बदहवास हुआ परिवार
यह सूचना मिलने के बाद स्वजन बदहवास हो गए। पिता ईद मोहम्मद ने सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। सूचना पर सीओ श्रीयश त्रिपाठी के नेतृत्व में एसओजी समेत पुलिस टीम सक्रिय हो गई। पुलिस ने मौके पर जाकर घटना की जानकारी ली।
मजार के पास दुकान लगाते हैं ईद मोहम्मद
जिस बच्चे का अपहरण हुआ है, उनके पिता ईद मोहम्मद मजार के पास ठेला लगाकर सामान बेचते हैं। लोगों का अनुमान है कि इसी लिए अपहर्ताओं ने इसी लिए मजार के समीप गुमटी पर सूचना चस्पा किया है।
सीसी कैमरे में कैद हुए सूचना चस्पा करने वाले
पुलिस ने मजार के अगल-बगल लगाए गए सीसी कैमरों को खंगाला। एक जगह कैमरे में दो लोग जाते हुए दिख रहे हैं। पुलिस ने दोनों युवकों की पहचान की। पुलिस को शक है कि दोनों युवकों ने ही सूचना चस्पा की है। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में ले लिया। उससे कड़ाई से पूछताछ की। पुलिस उसे लेकर दबिश देने के लिए रवाना हो गई।
क्या कहती है पुलिस
एसपी देवरिया संकल्प शर्मा ने बताया कि अपहरण की सूचना मिली है। पुलिस टीम गठित कर दी गई है। दबिश दी जा रही है। एक युवक को पकड़ लिया गया है। जल्द ही अपहृत छात्र को बरामद कर लिया जाएगा।