बरेली में बहू ने ससुर को लाठी से पीट-पीट कर मार डाला, महिला और उसका चाचा गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश बरेली में पति-पत्नी के आपसी विवाद में कलयुगी बहु ने अपने ही ससुर की लाठी डंडों से मारकर निर्मम हत्या कर दी और विरोध करने पर अपने पति को भी पीट-पीटकर अधमरा कर दिया।
उत्तर प्रदेश के बरेली में पति-पत्नी के बीच चल रही पंचायत में बहू ने ससुर की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ थाना मीरगंज में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
मीरगंज थाना क्षेत्र गांव तिलमास में फूला देवी का अपने पति कुवरसेन से लंबे समय से विवाद चल रहा है, जिसके बाद वो अपने भाई और चाचा के साथ ससुराल आ धमकी और अपने पति पर जानलेवा हमला बोल दिया। पत्नी ने अपने भाई और चाचा के साथ मिलकर लाठी डंडों से पति कुवरसेन पर हमला कर दिया। कुवरसेन चीख पुकार सुनकर लड़के के 75 साल का पिता मूलचंद उसे बचाने आए तो उन लोगों ने उन्हें भी नहीं बक्शा और बहब ने अपने बुजुर्ग ससुर को लाठी डंडों से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया।
हत्या की वारदात के बाद शातिर दिमाग फूला देवी अपने भाई और चाचा को लेकर मीरगंज थाने पहुंच गई। फूला देवी ने पुलिस को बताया की उसके पति और ससुर ने उसे जान से मारने की कोशिश की है, उसकी रिपोर्ट दर्ज कर ली जाएं। वहीं, इतनी ही देर में मृतक के बेटे का फोन थाने पहुंच गया और उसने पुलिस को जानकारी दी की, जो लोग थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे हैं, उन्होंने मेरे पिता की हत्या की है और भाई पर भी जानलेवा हमला किया है, जिसके बाद पुलिस ने उन लोगों को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन इसी बीच पुलिस को चकमा देकर हत्यारोपी बहू का भाई थाने से भाग निकला।
हत्या की वारदात के बाद एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह का कहना है कि मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव तिलमास पश्चिमी गोटिया में पति- पत्नी का आपसी विवाद था। जिसमें महिला ने अपने भाई और चाचा को भी बुला लिया। कहासुनी के बीच मारपीट हो गई, जिससे एक डंडा महिला के ससुर के सिर पर लग गया।
सिर पर डंडा लगते ही मूलचंद वही गिर गए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मूलचंद को गंभीर हालत में हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉ. ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मीरगंज सीओ आरके मिश्रा, इंस्पेक्टर मीरगंज सतीश कुमार पुलिस बल साथ मौके पर पहुंचे। कुंवरसेन की तहरीर पर साले जीवन, ज्ञानी निवासी खजुरिया और पत्नी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी महिला, उसके चाचा को गिरफ्तार कर लिया गया है।