बहराइच: बहादुरपुर में दंपती की गला रेतकर हत्या, अंगुलियां भी काटीं
बहराइच के बहादुरापुर गांव में एक दंपती की धारदार हथियार से गला रेतकर नृशंस हत्या कर दी गई। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है।
बहराइच में बहादुरपुर गांव में सो रहे दंपती की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद हत्यारों ने हाथ व पैर की अंगुलियां काटकर सिर के पास रख दीं और फरार हो गये। बेरहमी से हुए दोहरे हत्याकांड से गांव में सनसनी फैल गई। जघन्य हत्याकांड से हर कोई सहमा हुआ है। घटना की सूचना पर एसपी, एएसपी, सीओ व देहात कोतवाल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल का निरीक्षण कर एसपी ने परिजनों से बातचीत की। परिजनों ने किसी भी रंजिश व विवाद की बात से इंकार किया है। पुलिस ने दंपती के बेटे की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसपी ने घटना का खुलासा करने के लिए चार टीमों का गठन किया है। सहयोग में एसओजी व सर्विलांस की टीमें भी रहेंगी।
देहात कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी 65 वर्षीय अब्दुल गनी अपने घर से लगभग एक किमी. दूरी स्थित खेत में मुर्गी फार्म संचालित करते थे। फार्म हाउस पर ही वह अपनी 62 वर्षीय पत्नी चुनमुनिया के साथ रहते थे। रोज की तरह सोमवार देर रात भी वह घर पर खाना खाने गये और वहां से पत्नी के लिए खाना लेकर अपने बेटे के साथ फार्म हाउस लौटे। मां के खाना खाने के बाद बेटा वापस घर चला गया। बताया जाता है कि मंगलवार की भोर लगभग तीन-चार बजे अज्ञात हत्यारों ने धारदार हथियार से गला रेतकर दंपती की हत्या कर दी। बताया जाता है कि हत्यारों ने काफी बेरहमी से हत्या की। गला रेतने के बाद हाथ व पैर की अंगुलियां काटकर सिर के पास रखकर फरार हो गये।
घटना की सूचना परिजनों को मंगलवार सुबह मिली। सूचना पर परिजन रोते-बिलखते फार्म हाउस पहुंचे और सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही देहात कोतवाल सत्येंद्र बहादुर सिंह मौके पर पहुंचे। जघन्य हत्याकांड देखकर कोतवाल ने तत्काल आलाधिकारियों को सूचना दी। सूचना मिलते ही एसपी केशव चौधरी व सीओ सिटी विनय द्विवेदी भी मौके पर पहुंचे। एसपी ने परिजनों से बात कर हत्या के कारणों का पता करना चाहा, लेकिन रंजिश या विवाद की बात सामने नहीं आईं। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल ने बताया कि मृतक के बेटे की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी गई है। दंपती के बेटे अशरफ अली ने बताया कि पिता व मां का किसी से विवाद नहीं था। दोनों काफी मिलनसार थे। बेटे ने बताया कि पूरे गांव में किसी से विवाद व रंजिश नहीं थी। घटना का कारण समझ में नहीं आ रहा है।
घर में छाया मातम
दंपती के चार बेटे व एक बेटी है। दोहरे हत्याकांड के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोग परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं। घटना के बाद से गांव के लोग भी सहमे हुए है। हर कोई घटना के बारे में जानकारी के लिए बेताब दिखा, लेकिन कोई कारण स्पष्ट नहीं हो सका।
जल्द किया जाएगा घटना का खुलासा
देहात कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर गांव की घटना की सूचना मिलने पर मौके पर गया था। घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद परिजनों से बात की गई, लेकिन किसी प्रकार की रंजिश या विवाद की बात सामने नहीं आईं। घटना का खुलासा करने के लिए चार टीमों का गठन किया गया है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा। - केशव चौधरी, एसपी, बहराइच