सॉल्वर गैंग ने UP PET परीक्षा में भी लगायी सेंध, गिरफ्तार लोगों का आंकड़ा पहुंचा 20 पार, जारी है धरपकड़
यूपी एसटीएफ ने 15 अक्टूबर को 8 लोगों को गिरफ्तार किया था। ये सभी पीईटी परीक्षा में अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर सॉल्वर बैठाने और अन्य माध्यमों से नकल कराने वाले गिरोह के सदस्य और अभ्यर्थी थे। जिसमें उन्नाव से सबसे ज्यादा 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा अमेठी, जौनपुर और कानपुर से भी सॉल्वर गैंग से जुड़े लोगों की गिरफ्तारियां हुई थी।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित यूपी पीईटी परीक्षा में सॉल्वर गैंग की सेंधमारी के चलते गिरफ्तारियों का सिलसिला जारी है। वहीं गिरफ्तार किए गए लोगों का आंकड़ा 8 से बढ़कर 23 पहुंच गया है। परीक्षा में अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर सॉल्वर बैठाने और अन्य माध्यमों से नकल कराने वाले गिरोह के सदस्यों और अभ्यर्थियों सहित कुल 23 लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दें, बीते शनिवार को 8 लोग गिरफ्तार किए गए थे।
अब तक 23 लोग गिरफ्तार किए गए
मिल रही जानकारी के मुताबिक, यह गिरफ्तारियां उन्नाव, अमेठी, प्रयागराज और कानपुर समेत 11 जिलों से हुई है। 16 अक्टूबर यानी आज परीक्षा का दूसरा दिन है। पहले पाली की परीक्षा समाप्त हो चुकी है। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा होनी बाकी है। इस परीक्षा के दौरान जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट दिखाई दे रहा है। यही वजह है कि, सॉल्वरों की मदद से परीक्षा पास करने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के मंसूबो पर पानी फिर रहा है, और अबतक इससे जुड़े 23 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। दूसरी पाली की परीक्षा समाप्त होने तक ये आंकड़ा बढ़ भी सकता है, जिला प्रशासन के अलर्ट की वजह से धरपकड़ जारी है।
सभी 75 जिलों में हो रही परीक्षा
यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा प्रदेश के सभी 75 जिलों में 1899 केंद्रो पर परीक्षा आयोजित की जा रही है। 15 और 16 अक्टूबर को दो पालियों में UPPET परीक्षा होनी है। इसी क्रम में 16 अक्टूबर को दो अलग-अलग पालियों में परीक्षा हो रही है। दो दिनों में होने वाली इस परीक्षा में करीब 37 लाख 58 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों को शामिल होना है। राजधानी लखनऊ में 106 केंद्रों पर यह परीक्षा कराई जा रही है, जिसमें कुल 2 लाख 40 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों को शामिल होना था।
कल 8 लोग गिरफ्तार किए गए थे
यूपी एसटीएफ ने 15 अक्टूबर को 8 लोगों को गिरफ्तार किया था। ये सभी पीईटी परीक्षा में अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर सॉल्वर बैठाने और अन्य माध्यमों से नकल कराने वाले गिरोह के सदस्य और अभ्यर्थी थे। जिसमें उन्नाव से सबसे ज्यादा 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा अमेठी, जौनपुर और कानपुर से भी सॉल्वर गैंग से जुड़े लोगों की गिरफ्तारियां हुई थी।