बाराबंकी: चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा, 3 गिरफ्तार; लाखों की नगदी और चोरी के जेवरात बरामद
पुलिस के मुताबिक यह सभी नशे के आदी हैं और इन सभी ने चोरी का लाखों रुपया और जेवरात नेपाल बॉर्डर पर जमीन में गाड़ रखा था।
बाराबंकी पुलिस ने 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। जो रात में ऑटो से घूम-घूमकर बंद घरों की रेकी करते थे। फिर सीढ़ी के सहारे घरों में दाखिल होकर वहां चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। इन शातिरों में एक बाल अपचारी भी शामिल है। जिसे पुलिस ने अपने संरक्षण में लिया है। पुलिस ने इन सभी को पकड़कर लाखों रुपए की नगदी और चोरी का लाखों का सामान बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक यह सभी नशे के आदी हैं और इन सभी ने चोरी का लाखों रुपया और जेवरात नेपाल बॉर्डर पर जमीन में गाड़ रखा था।
बाराबंकी की कोतवाली नगर पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम ने तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा एक बाल अपचारी को भी संरक्षण में लिया है। इनके कब्जे से पुलिस ने करीब ढाई लाख रुपए और लाखों के जेवरात, मोबाइल फोन, गाड़ी और मारफीन बरामद की है।
बाराबंकी और आसपास के जनपद में चोरी करते थे
अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा ने बताया कि अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि इन लोगों का एक गिरोह है। जो बाराबंकी और आसपास के जनपद में चोरी की घटनाएं करते हैं। यह लोग रात में ऑटो से बंद मकानों की पहले रेकी करते थे, फिर सीढ़ियों के सहारे घरों में घुस कर जेवरात, नगदी समेत बाकी सामान पार करके आपस में बांट लेते है। यह सभी नशे के आदी हैं और अपनी इसी लत के चलते यह लोग चोरियां करते थे।
खिड़की के रास्ते से घुसकर चोरी की
इन शातिर चोरों ने बताया कि बीते दिनों शहर में कटरा मोहल्ले के एक मकान में खिड़की के रास्ते से घुसकर चोरी की थी। इसके अलावा नबीगंज रोड पर भी एक सब्जी व्यापारी के बंद घर में गेट का ताला तोड़कर घुसे। यहां से भी लाखों रुपए के जेवरात और नगदी चोरी किया था। इस चोरी के बाद यह सभी चोर ऑटो से ही नेपाल बार्डर पर चले गये। जहां झाड़ियों में जेवरात और रुपये को जमीन में गाड़कर छिपा दिया था। जिसे बाद में वहां से निकालकर फिर आपस में बराबर बांट लिया था।