बाराबंकी: बैठने के लिए कुर्सी न देने पर कर दी हत्या, मेला देखने गए 6 दोस्तों ने मिलकर घटना को दिया अंजाम
पुलिस द्वारा बताया गया है कि पुराने विवाद के दौरान मेले में मृतक युवक ने इन हमलावरों को कुर्सी नहीं दी थी जिसके बाद इन लोगों ने घात लगाकर युवक को मौत के घाट उतार दिया।
बाराबंकी जिले में 4 दिन पहले एक युवक की बेरहमी से पीटकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद हमलावरों ने युवक के शव को कुएं में फेंक दिया था। सूचना के बाद पुलिस ने युवक के शव को बरामद कर हत्यारों की खोज में लगी थी। आज पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा बताया गया है कि पुराने विवाद के दौरान मेले में मृतक युवक ने इन हमलावरों को कुर्सी नहीं दी थी जिसके बाद इन लोगों ने घात लगाकर युवक को मौत के घाट उतार दिया। उसके शव को कुएं में फेंक दिया था। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए गिरफ्तार 6 अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।
4 दिन पहले की थी हत्या
बता दे की पूरी घटना बाराबंकी जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के आलापुर के पास एक बाग है। यहां 4 दिन पहले आलापुर के रहने वाले 30 वर्षीय युवक मो. नसीर का शव पुलिस ने बरामद किया था। परिजनों की तहरीर के बाद पुलिस अज्ञात हमलावरों की खोज में जुटी हुई थी। स्वाट, सर्विलांस टीम के साथ नगर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने घटना का खुलासा करते हुए छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
हत्या कर कुएं में फेंका शव
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि हम लोग कटरा मजार पर लगे मेले को देखने गये थे। मेले के कार्यक्रम में बैठने के लिए हम लोगों ने कुर्सी मंगवाई थी। लेकिन युवक मो. नसीर ने दबंगई करते हुए कुर्सी ले ली। पूर्व में भी मृतक के द्वारा दबंगई की जाती थी। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों ने आगे बताया कि इसी बात को लेकर हम लोगों ने योजना बनाई और मेले से वापस लौटने के दौरान हम लोगों ने मो. नसीर को धान की सुरक्षा में गड़े डंडों से हत्या कर शव को कुएं में डाल दिया।