बीएसपी सांसद अतुल राय पर गैंगस्टर ऐक्ट की कार्रवाई, 58 लाख की प्रॉपर्टी सीज
मुहम्मदाबाद के तहसीलदार विजय प्रताप सिंह ने बताया कि घोसी सांसद अतुल राय की कुल 7 भूखंड को सीज किया गया है। यह ऐक्शन वाराणसी कमिश्नर के आदेश के अनुपालन के क्रम में लिया गया है।
बीएसपी के सिंबल पर 2019 के लोकसभा चुनाव में घोसी लोकसभा से निर्वाचित सांसद अतुल सिंह उर्फ अतुल राय पर प्रशासन ने बड़ा ऐक्शन लिया है। वाराणसी के भेलूपुर थाने में दर्ज गैंगस्टर ऐक्ट के मामले में सांसद अतुल के पैतृक गांव वीरपुर में 1.48 हेक्टेयर भूमि को सीज कर लिया गया है। पुलिस कमिश्नर वाराणसी के आदेश के क्रम में यह कुर्की की कार्रवाई की गई है।
मुहम्मदाबाद के तहसीलदार विजय प्रताप सिंह ने बताया कि घोसी सांसद अतुल राय की कुल 7 भूखंड को सीज किया गया है। यह ऐक्शन वाराणसी कमिश्नर के आदेश के अनुपालन के क्रम में लिया गया है। अतुल राय पर वाराणसी के भेलूपुर थाने में गैंग्स्टर ऐक्ट का मुकदमा दर्ज है। रविवार को सांसद अतुल राय के खिलाफ हुए ऐक्शन में उनके कुल 7 भूखंड जब्त किए गए हैं। जिनका कुल रकबा 1.48 हेक्टेयर है। जब्त की गई प्रॉपर्टी की कीमत 58 लाख 13 हजार 800 रुपये के करीब आंकी गई है। कुर्की की कार्रवाई वाराणसी और गाजीपुर प्रशासन और पुलिस की टीम के संयुक्त तत्वावधान में निष्पादित हुआ।
बताते चलें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बीएसपी के सिंबल पर अतुल राय घोसी से सांसद निर्वाचित हुए थे। इससे पहले 2017 के विधानसभा चुनाव में अतुल राय गाजीपुर की जमानियां विधानसभा सीट से विधायकी का चुनाव लड़े थे। अतुल राय की मुख्तार अंसारी और उनके परिवार से नजदीकियां बताई जाती रही हैं, लेकिन दोनों के बीच दूरियां उस वक्त बढ़ गई। जब 2019 के लोकसभा चुनाव के ठीक पहले मुख्तार अंसारी के बड़े बेटे अब्बास अंसारी का टिकट निरस्त कर बहुजन समाजवादी पार्टी ने घोसी लोकसभा सीट से अतुल राय को बीएसपी कैंडिडेट घोषित कर दिया था।