गोंडा में पेड़ से बांधकर युवक की पिटाई, उधारी का पैसा मांगने पर सिर फोड़ा; वीडियो वायरल
अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज प्रजापति ने बताया कि करीमुल्ला अपने नौकर को छोड़ने गया था, रास्ते में लेनदेन को लेकर उसके साथ मारपीट की गई।
गोंडा के कौड़िया थाना क्षेत्र में उधारी का पैसा मांगने पर दबंगों ने युवक को पेड़ से बांधकर जमकर पीटा। युवक की पिटाई का एक वीडियो भी सामने आया है। लोगों ने युवक को पिटाई के बाद पुलिस को सौंप दिया। वहीं लोगों ने युवक पर पृथ्वीनाथ मंदिर में बम रखने का आरोप लगाया और उसका सिर फोड़ दिया। जांच में मंदिर में बम रखने की बात अफवाह निकली।
कौड़िया थाना क्षेत्र के आर्यनगर का रहने वाला करीमुल्ला अपने नौकर इसरार के साथ उसको घर छोड़ने गया था। रास्ते में उसे पैसे का लेनदेन भी करना था। राजेश पांडेय के घर पर अपने दिए हुए पैसे की मांग करने पहुंचा। इससे नाराज राजेश पांडेय और अन्य लोगों ने उसको पेड़ से बांधकर जमकर मारपीट की। मारपीट करते हुए करीमुल्ला सिर भी फोड़ दिया।
बम रखने की बात निकली झूठ
इसके बाद खुद को बचाने के लिए राजेश पांडे और अन्य लोगों ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया और अफवाह फैलाई की इसने पृथ्वीनाथ मंदिर पर बम रखा था इसलिए इसकी पिटाई की गई है। पुलिस ने मामले में तुरंत जांच की तो बम रखने की बात अफवाह निकली और पेड़ से बांधकर पिटाई किए जाने की बात सामने आई है।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस ने राजेश पांडे और अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और आरोपियों की तलाश में जुट गई है। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज प्रजापति ने बताया कि करीमुल्ला अपने नौकर को छोड़ने गया था, रास्ते में लेनदेन को लेकर उसके साथ मारपीट की गई। मंदिर में बम रखने की बात झूठ है। मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।