गोंडा: मामूली कहासुनी में छात्र को तालिबानी सजा, शर्ट व पैंट निकालकर बेल्ट से पीटा; वीडियो वायरल
इस घटना का वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल होने व छात्र के पिता द्वारा तहरीर मिलने पर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर धारा-323,504,506,500 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
आईटीआई मनकापुर स्थित केंद्रीय विद्यालय में बच्चों के बीच आपसी कहासुनी का विवाद भयावह रूप से सामने आया है। जिसमें इंटरमीडिएट के एक छात्र को चार युवकों ने पकड़ कर एक तालाब के पास ले जाकर जमकर मारा पीटा।जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो में आरोपी छात्र को तालीबानी अंदाज में बेल्ट से बेरहमी से पीट रहे हैं। छात्र के पिता की तहरीर पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।
देहात कोतवाली बलरामपुर क्षेत्र के बैरही महादेव मिश्र गांव निवासी जीवन लाल पांडेय पुत्र स्व राम चन्द्र पांडेय ने बुधवार की शाम को लिखाई रिपोर्ट में कहा है कि वह मौजूदा समय मे पड़ाइन पुरवा कुड़ासन कोतवाली मनकापुर में रहता है।उसका पुत्र निशांक पांडेय(19) जो आईटीआई मनकापुर स्थित केंद्रीय विद्यालय में 12 वीं कक्षा का छात्र है। बच्चों-बच्चों के आपसी कहासुनी के कारण बीते 1 अगस्त को आदेश सिंह व अंकित सिंह पुत्र राघवेंद्र सिंह,पखर सिंह,करन बाबा निवासी कोल्हार गांव मनकापुर ने अचानक उसके बेटे निशांक पांडेय को मनकापुर-उतरौला मार्ग पर इंटिहिवा पुल के पास तालाब के बगल ले जाकर डंडे,बेल्ट से बेरहमी से मार पीट कर लहूलुहान कर दिया था।
इस मामले में पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज किया है। कोतवाल मनोज कुमार राय ने बताया कि दोनों पक्ष आपस में समझौता कर चुके थे। इस घटना का वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल होने व छात्र के पिता द्वारा तहरीर मिलने पर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर धारा-323,504,506,500 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।