सांसद बृजभूषण शरण सिंह का छलका दर्द बोले- इसलिए तो बदनाम हो गये मेरे आंसू, मैं उनका हो गया जिनका कोई पहरेदार नहीं था
सांसद ने कहा लगता है वरुण गांधी ने अपना रास्ता तय कर लिया है। वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद की जांच के सवाल पर उन्होंने कहा कि न्यायपालिका ने कुछ सोचकर ही आदेश दिया है। मणिपुर में हुई घटना की निंदा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने घटना की निंदा करते हुए कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा कि घटना तो राजस्थान व पश्चिम बंगाल में भी घटी है।
कैसरगंज सांसद व भारतीय कुश्ती संघ के निर्वतमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने शनिवार को प्रतिभा सम्मान समारोह के बाद पत्रकारों से वार्ता की। धरना देने वाले पहलवानों को ट्रायल में छूट मिलने के सवाल पर सांसद ने पदम श्री गोपालदास नीरज की रचना के जरिए अपना दर्द बयां किया।
बोले- इसलिए तो नगर-नगर बदनाम हो गये मेरे आंसू
सांसद ने कहा कि मैंने पहले ही कहा था, लेकिन तब किसी ने विश्वास नहीं किया। इनकी असली पीड़ा क्या थी, ये सबके सामने है। सांसद ने कहा कि इसलिए तो नगर-नगर बदनाम हो गये मेरे आंसू, मैं उनका हो गया कि जिनका कोई पहरेदार नहीं था। जिनका दुःख लिखने की खातिर मिली न इतिहासों को स्याही, कानूनों को नाखुश करके मैंने उनकी भरी गवाही।
विपक्ष के गठबंधन को भानुमती का कुनबा कहने के सवाल पर सांसद ने कहा कि ये तो एक नाम है। उन्होंने कहा कि दल एक हुए हैं, लेकिन उनकी विचारधारा अलग है। पश्चिम बंगाल, बिहार व दिल्ली में क्या होगा, ये आपस में टकराएंगे।
आज राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस क्षेत्रीय दलों के गोद में बैठ गई है। इस देश के अंदर इससे पहले भी ऐसा हो चुका है, लेकिन उसका हश्र क्या हुआ, ये सब जानते हैं। उन्होंने कहा कि 2024 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। अभी जो स्वरूप दिख रहा है, इसमें भी पेंच फंसा है।
लगता है कि वरुण गांधी ने अपना रास्ता तय कर लिया है। वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद की जांच के सवाल पर उन्होंने कहा कि न्यायपालिका ने कुछ सोचकर ही आदेश दिया है। मणिपुर में हुई घटना की निंदा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने घटना की निंदा करते हुए कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा कि घटना तो राजस्थान व पश्चिम बंगाल में भी घटी है।