Breaking News

Tuesday, November 26, 2024
Home / राज्य /

  • 0
  • 285

गोरखपुर को CM योगी आदित्यनाथ आज देंगे 629 करोड़ की सौगात, 195 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण व शिलान्यास

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर दौरे पर हैं। महंत दिग्विजयनाथ पार्क में आयोजित कार्यक्रम में वे 195 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास आज करेंगे। जिसमें 193 परियोजनाओं पर 576.21 करोड़ रुपये खर्च होंगे। वहीं कैंपियरगंज मार्ग चौड़ीकरण पर 20 करोड़ से अधिक लागत आई है। वहीं 623 गांवों के लिए 2245 करोड़ 28 लाख रुपये मिलेंगे। इन परियोजनाओं के जरिये ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर पेयजल की आपूर्ति की जाएगी।

गोरखपुर को CM योगी आदित्यनाथ आज देंगे 629 करोड़ की सौगात, 195 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण व शिलान्यास

दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार यानी आज जिले को लगभग 629 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का उपहार देंगे। इनमें पीडब्ल्यूडी की सड़क चौड़ीकरण की दो प्रमुख परियोजनाओं का लोकार्पण एवं जल जीवन मिशन के अंतर्गत जल निगम की 193 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है।

जल निगम (ग्रामीण) की इन परियोजनाओं के जरिये ग्रामीण क्षेत्र के 70 हजार 558 घरों में पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। लोकार्पण एवं शिलान्यास के बाद मुख्यमंत्री उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे। गोरखपुर पहुंच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरु गोरखनाथ की पूजा अर्चना की एवं ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ के समाधि मंदिर में पहुंचकर उनका आशीर्वाद लिया।

20 करोड़ से अधिक लागत आई कैंपियरगंज मार्ग चौड़ीकरण पर
मुख्यमंत्री शनिवार को दोपहर बाद तीन बजे महंत दिग्विजयनाथ पार्क पहुंचेंगे। पहले पीडब्ल्यूडी की 61.38 करोड़ रुपये लागत की दो विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसमें गोरखनाथ मंदिर से नकहा रोड ओवरब्रिज होते हुए स्पोर्ट्स कालेज मार्ग का फोरलेन में चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य शामिल है। इस परियोजना पर लगभग 41 करोड़ 20 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। इसके साथ ही महावनखोर-नेतवर बाजार-कैंपियरगंज मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का भी लोकार्पण करेंगे। इस पर 20 करोड़ 18 लाख रुपये की लागत आई है। जल निगम (ग्रामीण) की 193 परियोजनाओं पर 576.21 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इन परियोजनाओं के जरिये ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर पेयजल की आपूर्ति की जाएगी।

623 गांवों के लिए 2245 करोड़ 28 लाख रुपये मिलेंगे
ये परियोजनाएं पिपराइच, कैंपियरगंज, गोरखपुर ग्रामीण, चिल्लूपार, सहजनवा, चौरी चौरा, खजनी, बांसगांव विधानसभा क्षेत्रों की हैं। 20 जून को भी मुख्यमंत्री ने 623 गांवों के लिए दो हजार 245 करोड़ 28 लाख रुपये लागत की पेयजल परियोजनाओं का शिलान्यास किया था। 2017 में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद जिले के ग्रामीण क्षेत्र में दो लाख 16 हजार 167 घरों में पाइप लाइन से पेयजल आपूर्ति शुरू हो चुकी है।

मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित किए जाएंगे किसान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो सितंबर को दिग्विजय नाथ पार्क में चरगांवा, पिपराइच व पिपरौली के एक-एक किसानों को कृषि विभाग की योजना के तहत अनुदान की धनराशि देकर सम्मानित करेंगे। उपकृषि निदेशक अरविंद सिंह ने बताया कि प्रमोशन आफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फार इन सीटू मैनेजमेंट आफ काप रेज्डयू योजना के तहत सीएम के हाथों जिले के 10 किसानों को ट्रैक्टर मिलेगा।



Trending news

लखनऊ: अकबरनगर के लोग बोले- 70 साल यहीं रहे, बिजली बिल और हाउस टैक्स भरे; एक झटके में उजाड़ दिया आशियाना

लखनऊ में जम्मू-कश्मीर की आतंकी घटना को लेकर प्रदर्शन: बजरंग दल और वीएचपी ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

बाराबंकी: पड़ोसी सोशल मीडिया पर डालता है महिलाओं की फोटो, शिकायत करना पीड़ित को पड़ा भारी, पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा

बाराबंकी में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़: बदमाश हुआ घायल, तमंचा और कारतूस बरामद

UP: आईएएस धनंजय शुक्ला अपर आयुक्त राज्यकर बनाए गए, दो अफसरों को नई जिम्मेदारी

Most View

Our Latest Blog

लखनऊ : LDA ने  4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई
लखनऊ : LDA ने 4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई

अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...

ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम
ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम

राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...

लखनऊ:  बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख  का सामान , वारदात CCTV में   कैद
लखनऊ: बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख का सामान , वारदात CCTV में कैद

लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...