Breaking News

Wednesday, October 2, 2024
Home / राज्य /

  • 0
  • 241

'CCTV लगाओ, बैंड-बाजा बजवाओ'...जानिये क्या है ADG गोरखपुर जोन की ये नई स्कीम

चौराहों पर CCTV लगवाने वालों के घर बजेगा पुलिस बैंड, ADG खुद पहुंच माला पहनाकर करेंगे सम्मानित, ताकि पूरा शहर CCTV से हो सके लैस।

'CCTV लगाओ, बैंड-बाजा बजवाओ'...जानिये क्या है ADG गोरखपुर जोन की ये नई स्कीम

गोरखपुर में अब चौराहों, गलियों और मोहल्लों को गोद लेकर CCTV लगवाने वालों के घर पुलिस का बैंड बजाया जाएगा। खुद ADG गोरखपुर जोन बैंड बाजे के साथ उनके घर पहुंचेंगे। माला पहनाकर उन्हें सम्मानित करेंगे। ये सब इसलिए किया जा रहा है, ताकि ज्यादातर लोग आगे आएं। क्राइम कंट्रोल के साथ अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस को मदद मिल सके।

त्रिनेत्र के तहत लगने हैं CCTV
ADG अखिल कुमार ने बताया, "अभियान चलाकर जोन के 11 जिले गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, गोंडा, बलरामपुर, बहराइच और श्रावस्ती के हर चौराहों, गलियों, मोहल्लों में CCTV लगवाया जा रहा है। इसमें उन शहरों के जनप्रतिनिधि, डॉक्टर, कोचिंग संचालक, व्यापारी से मदद ली जा रही है।


वे गोद लेकर चौराहे पर CCTV लगवा रहे हैं। हालांकि, अभियान को शुरू हुए करीब 20 दिन हो गए हैं। लेकिन अभी तक ज्यादातर लोग गोद लेने के लिए आगे नहीं आए हैं। इसलिए एडीजी ने अब गोद लेकर सीसीटीवी लगवाने वाले लोगों को सम्मान देने के लिए उनके घर पर पुलिस बैंड बजवाने के साथ ही खुद पहुंचने का फैसला किया है। ताकि उनके सम्मान को देखकर और लोग आगे आएं।

क्राइम करके भाग नहीं सकेंगे अपराधी
एडीजी का मानना है कि पहले लोग CCTV कैमरा नहीं लगवाते थे। अब घर और दुकान के बाहर कैमरा लगवाए जा रहे हैं। आईटीएमएस के तहत भी गोरखपुर जैसे बड़े शहर में चौराहों पर कैमरे लगे हैं। जिसकी मदद पुलिस को मिल रही है। लेकिन यह नाकाफी है। अभी भी कई गलियां, मोहल्ले, देहात के क्षेत्र सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं।

जिससे पुलिस को क्राइम के बाद अपराधियों को पकड़ने में दिक्कत आती है। उनका कहना है कि जब चारों तरफ चाहे वह गली हो, चौराहा हो, मोहल्ला हो, गांव हो कैमरा होगा तो अपराधी भी अपराध करने से हिचकिचाएगा। अगर उसने कोई वारदात कर भी दिया तो उसे आसानी से कैमरों की मदद से पकड़ा जा सकता है।

एक चौराहे पर खर्च होंगे करीब 50 हजार
एडीजी ने बताया कि एक चौराहे को सीसीटीवी से लैश करने पर करीब 50 हजार रुपये खर्च होंगे। इस लिए शहर के व्यापारियों आदि से मदद लिया जाएगा। हालांकि पहले से भी कुछ व्यापारियों ने कुछ चौराहों को गोद लेकर कैमरे लगवाए हैं। लेकिन बैंड उनके घर पर नहीं बजेगा।यह केवल त्रिनेत्र अभियान के तहत कैमरा लगवाने वालों के घर पर बजेगा। एडीजी अखिल कुमार ने कहा कि जोन के सभी जिलों को सीसीटीवी लगाने के अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ें और पुलिस की मदद करें इसलिए उनके सम्मान के लिए बैंड बजवाने का फैसला लिया गया है।

Trending news

लखनऊ: अकबरनगर के लोग बोले- 70 साल यहीं रहे, बिजली बिल और हाउस टैक्स भरे; एक झटके में उजाड़ दिया आशियाना

लखनऊ में जम्मू-कश्मीर की आतंकी घटना को लेकर प्रदर्शन: बजरंग दल और वीएचपी ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

बाराबंकी: पड़ोसी सोशल मीडिया पर डालता है महिलाओं की फोटो, शिकायत करना पीड़ित को पड़ा भारी, पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा

बाराबंकी में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़: बदमाश हुआ घायल, तमंचा और कारतूस बरामद

UP: आईएएस धनंजय शुक्ला अपर आयुक्त राज्यकर बनाए गए, दो अफसरों को नई जिम्मेदारी

Most View

Our Latest Blog

लखनऊ : LDA ने  4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई
लखनऊ : LDA ने 4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई

अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...

ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम
ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम

राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...

लखनऊ:  बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख  का सामान , वारदात CCTV में   कैद
लखनऊ: बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख का सामान , वारदात CCTV में कैद

लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...