हमीरपुर: सिटी फॉरेस्ट में घूमने गई छात्रा के साथ हैवानियत करने वाले 5 गिरफ्तार
हमीरपुर जिला मुख्यालय में दिनदहाड़े एक छात्रा के साथ हैवानियत कर वीडियो बनाने और उसे सोशल मीडिया में वायरल करने के मामले में पुलिस ने कुछ ही घंटे के अंदर पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सिटी फॉरेस्ट के पास ही एक मुहल्ले के रहने वाले हैं।
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर शहर के सिटी फॉरेस्ट में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आने के बाद यहां आम लोग स्तब्ध हैं। दोस्त के साथ सिटी फॉरेस्ट घूमने गई छात्रा को 6 दरिंदों ने न सिर्फ निर्वस्त्र कर पीटा बल्कि उसकी अस्मत से दरिंदे खेलते हुए वीडियो भी बनाते रहे। छात्रा हैवानों के सामने रोती और गिड़गिड़ाती भी रही लेकिन दरिंदे नहीं माने। सोशल मीडिया में छात्रा के साथ दरिंदगी का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कुछ ही घंटे में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। छठवें की तलाश के लिए पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही हैं।
क्या है पूरा मामला?
बता दे कि हमीरपुर शहर के सिटी फॉरेस्ट में दोस्त के साथ बैठी एक छात्रा को पास के ही इलाके के रहने वाले तमाम युवक लाठी डंडे लेकर पहुंच गए और छात्रा को घेरकर उसे निर्वस्त्र करने लगे। कुछ लोग उस पर बेल्ट और डंडे बरसाते रहे। छात्रा अपनी अस्मत बचाने के लिए खूब रोई लेकिन दरिंदे नहीं माने। दरिंदों ने छात्रा के बदन के कपड़े तक उतारे और दरिंदगी की। यह वारदात दिनदहाड़े हुई जिसे लेकर स्थानीय पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े हो गए हैं। गुरुवार को छात्रा से दरिंदगी करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। हैवानियत की सारी हदें पार करने वाली इस घटना को लेकर पुलिस ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मानवता को शर्मसार करने वाली घटना को लेकर शासन ने गंभीर रुख अख्तियार किया है। राज्य महिला आयोग ने इस मामले में हमीरपुर पुलिस से रिपोर्ट भी मांगी है। शहर में अपराधों का ग्राफ लगातार तेजी से बढ़ रहा है। दिनदहाड़े कलेक्ट्रेट कर्मी के मासूम बच्चे का पचास लाख रुपये की फिरौती के लिए अपहरण, राह चलते महिला की चैन लूटने, एक रिटायर्ड कर्मी से लाखों रुपये की लूट समेत तमाम संगीन वारदातों से आम लोग चिंतित हैं। अबकी बार शहर के सिटी फारेस्ट में एक लड़की के साथ हैवानियत की इस घटना ने यहां के लोगों को झकझोर कर रख दिया है। ऐसी घटना शहर में पहली बार हुई है।
पुलिस की ढिलाई से सिटी फॉरेस्ट बना गुंडागर्दी का अड्डा
हमीरपुर करीब एक किमी के दायरे में बसा है। फोरलेन किनारे बने विभाग के सिटी फॉरेस्ट में पुलिस की कभी कोई गाड़ी गश्त करने नहीं जाती है। जिसके कारण सिटी फारेस्ट गुंडागर्दी का अड्डा बन चुका है। हैरत की बात तो यह है कि दिनदहाड़े सिटी फॉरेस्ट में हुई वारदात की भनक पुलिस को नहीं लगी। जिससे पुलिस पर सवाल उठने लगे है।
हैवानियत की घटना में नाबालिग समेत 5 आरोपी गिरफ्तार
सीओ सदर रवि प्रकाश ने शुक्रवार को बताया कि इस घटना पर कड़ा ऐक्शन लिया गया है। वायरल वीडियो के जरिए आरोपियों की पहचान कर अभी तक नाबलिग समेत पांच युवकों को गिरफ्तार किया गया है। बताया कि छठवें आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगी हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक पीड़ित छात्रा और उसके दोस्त का पता नहीं चल पाया है। पुलिस की टीम अब पीड़िता की तलाश कर रही हैं।
आरोपियों पर लगेगा गैंगेस्टर एक्ट, सम्पत्ति होगी कुर्क
एसपी शुभम पटेल ने शुक्रवार दोपहर मामले की जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना का मास्टर माइंड गौरादेवी हमीरपुर निवासी कन्हैया शर्मा हैं। 42 साल के इस आरोपी के कहने पर अन्य आरोपियों ने सिटी फॉरेस्ट में इस वारदात को अंजाम दिया है। घटना में दो नाबालिगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया गया कि आरोपियों पर गैंगेस्टर एक्ट में कार्रवाई की जाएगी साथ ही इनकी सम्पत्ति भी कुर्क की जाएगी।