Breaking News

Wednesday, October 2, 2024
Home / राज्य /

  • 0
  • 360

हमीरपुर: जी का जंजाल बना राशन कार्ड, लौटाने के लिए लाइनों में लगे लोग; जानिए क्या है मामला

यूपी के हमीरपुर में मुफ्त राशन हजम करने वाले अब हजारों अमीर कार्रवाई के डर से यहां राशन कार्ड लौटाने के लिए विभाग के बाहर लाइनों में लगे हैं।

हमीरपुर: जी का जंजाल बना राशन कार्ड, लौटाने के लिए लाइनों में लगे लोग; जानिए क्या है मामला

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में योगी सरकार के फैसले से यहां गरीब बनकर खाद्यान्न हड़पने वाले हजारों अमीर दहशत में है, इसीलिए अपना राशन कार्ड सरेंडर करने के लिए विभाग के बाहर लाइन लगानी शुरू कर दी है। अभी तक 8,560 राशन कार्ड सरेंडर हो चुके है। इनमें सत्तर से अधिक ऐसे लाल कार्ड भी सरेंडर हुए है जो अति गरीबी के रेखा के दायरे में आते है, जिन्हें अमीर लोग इस्तेमाल कर रहे थे।

हमीरपुर जिले में जिला पूर्ति विभाग ने कुछ साल पहले 2,03,231 गरीब पात्र गृहस्थी के दायरे में होने पर उन्हें सफेद राशन कार्ड जारी किए थे। वहीं 36022 अति गरीबों को लाल कार्ड जारी है। करीब बारह लाख की आबादी वाले इस जिले में 2.39 लाख से अधिक गरीबों को हर माह सरकार की मंशा के तहत मुफ्त खाद्यान्न दिया जा रहा है। कोरोना संक्रमण काल से लगातार मुफ्त गेहूं और चावल वितरित हो रहा है साथ में हर महीने रिफाइन्ड, चना और नमक भी गरीबों को दिया जा रहा है। लेकिन अब सरकार के निर्देश पर राशन सामग्री लेने वाले गरीबों की जांच कराए जाने के फैसले से यहां गरीबों के होश उड़ गए है। इसीलिए गरीब बनकर सालों से मुफ्त खाद्यान्न हजम करने वाले हजारों अमीरों में हड़कंप मचा हुआ है।

जी का जंजाल बन गया राशन कार्ड
पिछले कई दिनों से यहां विभाग के परिसर में कार्ड सरेंडर करने के लिए अमीरों की भारी उमड़ रही है। इनमें एक विशेष वर्ग की महिलाओं की बड़ी संख्या भी देखी जा रही है। नाम और फोटो न देने की शर्त पर महिलाओं ने बताया कि सरकार का कोई भरोसा नहीं है। वह कमियां मिलने पर कार्रवाई हो सकती है, इसलिए बवाल बने इस कार्ड को विभाग में जमा कराया जा रहा है। तमाम ग्रामों से आए सम्पन्न लोगों ने बताया कि ऐसी उम्मीद नहीं थी कि जिस कार्ड से खाद्यान्न मिलता है वह आज जी का जंजाल बन जाएगा। उन्होंने कहा कि खाद्यान्न की वसूली हुई तो परिवार सड़क पर आ जाएगा।

राशन कार्ड सरेंडर करने की होड़
पिछले एक सप्ताह से जिला पूर्ति विभाग और सभी तहसीलों में राशन कार्ड सरेंडर करने के लिए जारी अभियान में अमीरों की लंबी लाइन देख अफसर भी दंग है। सुबह से ही यहां लाल और सफेद कार्ड जमा करने के लिए बड़ी संख्या में अमीर लोग विभाग के बाहर डेरा डाल रखा है जबकि मौदहा, राठ, सरीला और हमीरपुर तहसील में भी कार्ड लौटाने की होड़ में संपन्न लोगों का मेला लगा है। जिला पूर्ति अधिकारी रामजतन यादव ने बताया कि अपात्र लोगों को 25 मई तक कार्ड सरेंडर करना होगा। इसके बाद टीमें हाउस-टू-हाउस जांच करेगी। जांच में अपात्र पाए जाने पर कार्ड निरस्त करने के साथ खाद्यान्न की रिकवरी कई गुना दरों पर कराई जाएगी।

सात हजार से अधिक अमीरों ने लौटाए गरीबी रेखा के राशन कार्ड
जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि अभी तक जिले में 7 हजार से अधिक ऐसे लोगों ने सफेद कार्ड लौटाए है जो हर तरह से संपन्न है। इसके अलावा 67 लाल कार्ड ऐसे भी सरेंडर हुए है, जिन्हें बड़े अमीर लोग इस्तेमाल कर रहे थे। बताया कि सात एकड़ से अधिक सिंचित जमीन, सौ गज से अधिक प्लाट या मकान के स्वामी राशन कार्ड के लिए पात्र नहीं है। सरकारी सेवारत कर्मी, आयकर दाता, परिवार में एक से अधिक शस्त्र लाइसेंस होने, चौपहिया वाहन, एसी, स्वामी भी कार्ड के लिए पात्र नहीं है। ग्रामीण इलाकों में समस्त सदस्यों की दो लाख से अधिक सालाना आय व शहर में तीन लाख से अधिक सालाना आय वालों को भी राशन कार्ड नहीं मिल सकता है।

राशन कार्ड सरेंडर करने के लिए अब पांच दिनों की मिली मोहलत
जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि अपात्र लोगों को कार्ड सरेंडर करने के लिए पांच दिनों की मोहलत दी गई है। लिहाजा 25 मई तक हरहाल में अपात्र उपभोक्ता अपने कार्ड स्वयं जमा कर दें। बताया कि जिले में अभी तक 6560 कार्ड जमा हुए है जिनमें 68 लाल कार्ड है। ये कार्ड भी अमीर लोग इस्तेमाल कर रहे थे। बताया कि अभी तक सर्वाधिक मौदहा तहसील क्षेत्र में अमीरों ने 2,860 कार्ड जमा कराए है वहीं हमीरपुर में 2590, सरीला में 1790 व राठ तहसील क्षेत्र में 1320 कार्ड सरेंडर हुए है। डीएसओ ने बताया कि अपत्र लोगों से कार्ड सरेंडर कराये जाने के साथ ही ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में 487 जांच टीमों ने भी हाउस-टू-हाउस जांच शुरू कर दी है।

Trending news

लखनऊ: अकबरनगर के लोग बोले- 70 साल यहीं रहे, बिजली बिल और हाउस टैक्स भरे; एक झटके में उजाड़ दिया आशियाना

लखनऊ में जम्मू-कश्मीर की आतंकी घटना को लेकर प्रदर्शन: बजरंग दल और वीएचपी ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

बाराबंकी: पड़ोसी सोशल मीडिया पर डालता है महिलाओं की फोटो, शिकायत करना पीड़ित को पड़ा भारी, पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा

बाराबंकी में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़: बदमाश हुआ घायल, तमंचा और कारतूस बरामद

UP: आईएएस धनंजय शुक्ला अपर आयुक्त राज्यकर बनाए गए, दो अफसरों को नई जिम्मेदारी

Most View

Our Latest Blog

लखनऊ : LDA ने  4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई
लखनऊ : LDA ने 4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई

अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...

ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम
ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम

राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...

लखनऊ:  बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख  का सामान , वारदात CCTV में   कैद
लखनऊ: बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख का सामान , वारदात CCTV में कैद

लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...