Breaking News

Saturday, October 5, 2024
Home / राज्य /

  • 0
  • 150

सीएम योगी ने कानपुर को दी बड़ी सौगात, मेट्रो को दिखाई हरी झंडी

सीएम योगी ने मेट्रो ट्रेन के ट्रायल रन को हरी झंडी दिखाई है. उन्होंने कहा कि अपने तय वक्त से पहले कानपुर के मेट्रो का ट्रायल रन शुरू हो रहा है. 6 हफ्ते में मेट्रो सुविधा आपके लिए होगी. कानपुर अब असल में मेट्रो संपन्न नगरी हो गई है.

सीएम योगी ने कानपुर को दी बड़ी सौगात, मेट्रो को दिखाई हरी झंडी

कानपुर: कानपुरवासियों को सालों से जिसका इंतजार था, वह घड़ी आज आ गई है. आज सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कानपुर मेट्रो के ट्रायल को हरी झंडी दिखाई और रवाना किया. पब्लिक दिसंबर 2021 से मेट्रो के सफर का आनंद ले सकती है, लेकिन उससे पहले आज ट्रायल रन के लिए मेट्रो पटरियों पर दौड़ी और कानपुर में रहने वालों का उत्साह भी दिखा.

कानपुर मेट्रो ने बनाया नया रिकॉर्ड
सीएम योगी आदित्यनाथ आज सुब 9.35 पर कानपुर पहुंचे और 10.40 तक पॉलीटेक्निक स्थित मेट्रो के डिपो में रहे और औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना और मेट्रो एमडी कुमार केशव ने उनका स्वागत किया. वहां से उन्होंने बटन दबाकर पहले कॉरिडोर में मेट्रो के ट्रायल रन का शुभारंभ किया. बताया जा रहा है कि कानपुर मेट्रो ने नए प्रयोगों और खूबियों के साथ एक नया रिकॉर्ड भी दर्ज कर लिया है. यह अब तक की सबसे तेजी से बनने वाली मेट्रो है. गौरतलब है कि इससे पहले लखनऊ मेट्रो के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज रिकार्ड था, जो 795 दिन में बनकर तैयार हुई थी. कानपुर मेट्रो के निर्माणकार्य की शुरुआत के 726 दिन बाद ही यह ट्रायल के लिए तैयार हो गई. 

11 हजार करोड़ की लागत से बन रही मेट्रो
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर मेट्रो के अंदर जाकर निरीक्षण भी किया और जनता को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. इस प्रोजेक्ट को 11076 की लागत से बनाया गया है. अब अंडरग्राउंड स्टेशन बनाने के लिए खोदाई चल रही है. बता दें, कानपुर में 2.55 घंटे रहे और 12.30 बजे चकेरी एयरपोर्ट से मथुरा के लिए रवाना हो गए. 

अब यूपी के 5वें शहर में मेट्रो का संचालन
सीएम ने यह भी कहा कि कोरोना के विपरीत समय के बावजूद यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने कानपुर मेट्रो का काम 2 साल से भी कम समय में पूरा किया है। गाजियाबाद, लखनऊ, नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बाद अब कानपुर 5वां शहर है, जहां मेट्रो का संचालन शुरू होने वाला है।

5 मिनट तक लिया जीका कमांड सेंटर का जायजा
इसके बाद मुख्यमंत्री नगर निगम के जीका कमांड सेंटर पहुंचे। यहां उन्होंने 5 मिनट तक जायजा लिया। पूछा कि कैसे तालमेल करते है, स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम। हालांकि, सीएम के साथ विधायक और सांसद अंदर जाने नहीं दिया गया। इसके बाद सीएम KDA (कानपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी) रवाना हो गयें । जहां समीक्षा बैठक जारी है। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप भी मौजूद हैं।

सीएम जीका को लेकर हैं ज्यादा गंभीर
सीएम जीका को लेकर भी काफी गंभीर हैं। मेट्रो को आधा घंटा देने के बाद करीब 2 घंटा 20 मिनट वह जीका की समीक्षा कार्य और जीका प्रभावित क्षेत्र को देंगे।
दरअसल, शहर में जीका के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सीएम के दौरे को देखते हुए ही नगर निगम स्थित स्मार्ट सिटी ऑफिस में जीका कंट्रोल रूम की तैयारियों को भी दुरुस्त कर दिया गया है। इसके बाद वह केडीए में समीक्षा बैठक करेंगे। इसमें स्वास्थ्य मंत्री भी शामिल होंगे।

पहले की सरकारों में नहीं होता था काम
सीएम ने यह भी कहा कि कानपुर को मेट्रो की सौगात पहले ही मिल जानी चाहिए थी. लेकिन, पुरानी सरकारों के नकारात्मक रवैये और भ्रष्टाचार के चलते ऐसा हो नहीं सका. उत्तर प्रदेश के 4 शहरों में पहले से ही मेट्रो है. अब जल्द ही इनके साख पांचवां शहर कानपुर भी जुड़ जाएगा. 

Trending news

लखनऊ: अकबरनगर के लोग बोले- 70 साल यहीं रहे, बिजली बिल और हाउस टैक्स भरे; एक झटके में उजाड़ दिया आशियाना

लखनऊ में जम्मू-कश्मीर की आतंकी घटना को लेकर प्रदर्शन: बजरंग दल और वीएचपी ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

बाराबंकी: पड़ोसी सोशल मीडिया पर डालता है महिलाओं की फोटो, शिकायत करना पीड़ित को पड़ा भारी, पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा

बाराबंकी में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़: बदमाश हुआ घायल, तमंचा और कारतूस बरामद

UP: आईएएस धनंजय शुक्ला अपर आयुक्त राज्यकर बनाए गए, दो अफसरों को नई जिम्मेदारी

Most View

Our Latest Blog

लखनऊ : LDA ने  4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई
लखनऊ : LDA ने 4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई

अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...

ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम
ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम

राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...

लखनऊ:  बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख  का सामान , वारदात CCTV में   कैद
लखनऊ: बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख का सामान , वारदात CCTV में कैद

लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...