इटावा: खेल अधिकारी पर दो महिला खिलाड़ियों ने लगाया प्राइवेट पार्ट छूने का आरोप, पॉक्सो एक्ट में मामला हुआ दर्ज
दोनों लड़कियां स्टेडियम के जिम्नेजियम हॉल में ताइक्वांडो सीखने आती थीं। बाल संरक्षण आयोग के निर्देश पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए थाना सिविल लाइन में यह अभियोग पंजीकृत किया है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
इटावा में ज्योतिबा फुले स्टेडियम में तैनात जिला खेल अधिकारी नरेश चंद्र यादव के खिलाफ पुलिस ने पॉक्सो एक्ट, 354 IPC, 9(C), 9(I), 9 (O) के तहत अभियोग पंजीकृत किया है। खेल अधिकारी पर आरोप है कि 16 दिसंबर 2021 को ज्योतिबा फुले स्टेडियम के जिम्नेजियम हॉल में आरोपित अधिकारी ने महिला खिलाड़ी के साथ छेड़खानी व प्राइवेट पार्ट को स्पर्श करने जैसी अश्लील हरकतें की थीं।
यह दोनों महिला खिलाड़ी स्टेडियम के जिम्नेजियम हॉल में ताइक्वांडो सीखने आती थीं। बाल संरक्षण आयोग के निर्देश पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए थाना सिविल लाइन में यह अभियोग पंजीकृत किया है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में जब जिला खेल अधिकारी से संपर्क करने की कोशिश की तो वह मेडिकल लीव लेकर अपने कार्यालय से बाहर चले गए। वहीं इस पर उनकी तरफ से अभी तक किसी प्रकार का कोई बयान नहीं आया है।
मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह ने बताया कि जिला खेल अधिकारी नरेश चंद्र यादव के खिलाफ बाल संरक्षण आयोग की तरफ से जांच के निर्देश मिले थे। उसी के तहत मामला पंजीकृत कराया गया है। इस पर विवेचना की जाएगी जो भी तथ्य आएंगे उस पर कार्रवाई की जाएगी। इसमें पॉक्सो एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।