कानपुर से लापता हुईं लखनऊ की 2 युवतियां बरेली में मिलीं, घरवालों को भेजा था वीडियो
उत्तर प्रदेश के कानपुर से लखनऊ के चलीं युवतियां रास्ते में लापता हो गईं। घरवालों में अनहोनी की आशंको जताते हुए लखनऊ पुलिस से शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी। गुरुवार शाम को युवतियां बरेली में मिल गईं। घरवाले सूचना पाकर बरेली पहुंच गए हैं।
राजधानी लखनऊ की कृष्णानगर पुलिस ने बुधवार शाम लापता हुईं तीनों युवतियों को गुरुवार शाम बरेली के इज्जतनगर से बरामद कर लिया। डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक का दावा है कि तीनों युवतियां अपनी मर्जी से बरेली गई थीं। युवतियों के मिलने की जानकारी पाकर देर शाम परिवारीजन भी बरेली पहुंच गए। पुलिस युवतियों से पूछताछ कर रही है।
डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि कृष्णानगर निवासी प्रीतपाल सिंह सलूजा पत्नी और बच्चों के साथ रहते हैं। उनकी बेटी सुखजीत कौर और तरनजीत कौर गुरुपर्व पर बुधवार को एक रिश्तेदार के साथ कानपुर गई थीं। गुरुवार शाम दोनों युवतियां कानपुर की रहने वाली अपनी दोस्त पल्लव कौर के साथ लखनऊ के लिए निकली थीं। शाम पांच बजे युवतियों ने परिवारीजनों को एक वीडियो भेजा, जिसमें बस में ड्राइवर, कंडक्टर समेत सिर्फ पांच लोग ही बैठे थे।
परिवारीजनों से बातचीत के दौरान युवतियों ने अपनी लोकेशन उन्नाव में बताई थी। इसके बाद युवतियों के फोन ऑफ हो गए और परिवारीजनों से संपर्क टूट गया। देररात युवतियों के घर न पहुंचने पर परिवारीजन परेशान हो गए। अनहोनी की आशंका पर कृष्णानगर कोतवाली पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। युवतियों द्वारा भेजे गए वीडियो की मदद से पुलिस ने बस के कंडक्टर से संपर्क किया। कंडक्टर से युवतियों के आलमबाग में उतरने की जानकारी दी।
परिवारीजनों ने घेरा थाना, किया प्रदर्शन
तीनों युवतियों का गुरुवार सुबह तक कुछ पता नहीं चला। इससे नाराज परिवारीजन मोहल्ले के लोगों और करीबियों संग थाने पहुंच गए। करीब 200 लोगों ने थाना घेर लिया। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही एडीसीपी सेंट्रल राजेश श्रीवास्तव कृष्णानगर पहुंच गए। एडीसीपी ने परिवारीजनों को किसी तरह शांत करवाया।
मॉल से पुलिस ने किया बरामद
डीसीपी ने बताया युवतियों के फोन ऑफ होने से पुलिस की मुश्किलें बढ़ गईं। मामले की गंभीरता को देखते हुए चार टीमें बनाकर कानपुर, उन्नाव, बरेली और आगरा भेजी गई। डीसीपी ने बताया तीनों युवतियों के फोन नंबर सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को भेज दिए गए। बरेली की इज्जतनगर पुलिस ने गुरुवार देरशाम तीनों युवतियों को फीनिक्स मॉल से बरामद कर लिया।