बजरंग दल का प्रांत विद्यार्थी प्रमुख गिरफ्तार, समर्थकों ने थाने के बाहर पढ़ी हनुमान चालीसा
बजरंग दल कानपुर प्रांत विद्यार्थी प्रमुख को पुलिस ने अरेस्ट किया है। प्रांत प्रमुख पर युवती का अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने का अरोपी है। इसके साथ वीडियो में मारपीट कर गुंडई करते हुए वीडियो वायरल हुए थे।
कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने सोमवार शाम बजरंग दल के कानपुर प्रांत विद्यार्थी प्रमुख प्रिंस श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया है। प्रांत विद्यार्थी प्रमुख पर अश्लील वीडियो वायरल कर वसूली और सरेआम गुंडई के मामलों में एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस ने प्रिंस श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया तो बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने काकादेव थाने का घेराव कर दिया। सड़क जाम कर हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे। हंगामा देखकर कर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। बजरंग दल के कार्यकर्ता कानपुर प्रांत विद्यार्थी प्रमुख को छुड़ाने के मांग करते रहे।
काकादेव थाना क्षेत्र स्थित राणा प्रताप नगर में रहने वाले प्रिंस श्रीवास्तव के बीते दिनों चर्चा में रहे थे। वायरल वीडियो में प्रिंस श्रीवास्तव एक किन्नर के साथ गाली-गलौज और मारपीट करते हुए देखा गया था। वहीं, दूसरे वीडियो में पेट्रोल पंपकर्मी को पीटते हुए देखा गया था। इसके साथ ही एक युवती ने प्रिंस श्रीवास्तव और उसकी प्रेमिका पर अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने धमकी देकर ब्लैकमेल करने का केस दर्ज कराया था। इन तीनों मामलों में प्रिंस श्रीवास्तव आरोपी है। जानकारी के मुताबिक, प्रिंस श्रीवास्तव की गुंडई चरम पर थी।
बजरंगियों का तर्क
प्रिंस श्रीवास्तव की गिरफ्तारी के बाद बड़ी संख्या में बजरंग दल कार्यकर्ता काकादेव थाना पहुंच गए। थाने के बाहर हंगामा करने लगे। सड़क पर बैठकर बजरंगियों ने हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि वीडियो में पंपकर्मी से मारपीट का मामला दो साल पुराना है। वहीं, किन्नर से मारपीट करने वाला युवक प्रिंस जैसा दिख रहा है, लेकिन प्रिंस श्रीवास्तव नहीं है। इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से पुलिस ने अभ्रदता करते रहे।
एडीसीपी ब्रजेश श्रीवास्तव के मुताबिक, एक युवती ने पुलिस से शिकायत की थी। जिस आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच चल रही है। इसके साथ ही प्रिंस के कई वीडियो भी सामने आए थे, उनको भी संज्ञान में लिया गया है।