गोरखधाम एक्सप्रेस में बिना टिकट सफर कर रहे सिपाहियों ने टीटी को पीटा, ट्रेन से फेंकने का किया प्रयास
गोरखधाम एक्सप्रेस स्लीपर कोच में बिना टिकट सफर कर रहे सिपाहियों ने टोंकने पर टीटी को पीट दिया। आरोप है कि उसे ट्रेन से फेंकने का भी प्रयास किया गया। यात्रियों ने चेन पुलिंग करके ट्रेन को रोका।
कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर सिपाहियों ने टीटी को जमकर पीट दिया. बताया जा रहा है कि गोरखधाम एक्सप्रेस से बगैर टिकट सफर कर रहे दो सिपाहियों को टीटी ने ट्रेन से उतरने को कहा था. इसके बाद सिपाहियों ने को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया. पीड़ित की शिकायत पर कानपुर जीआरपी ने दोनों सिपाहियों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक गोरखपुर से भटिंडा जाने वाली गोरखधाम एक्सप्रेस में दो सिपाही बगैर टिकट यात्रा कर रहे थे. इसी दौरान लखनऊ से ड्यूटी पर आए टीटी रामबरन ने दोनों सिपाहियों से टिकट मांगा. इसके बाद सिपाहियों ने बताया कि वह कानपुर में उतर जाएंगे. इस पर टीटी ने सिपाहियों से कहा कि आप कानपुर में जरूर उतर जाइएगा.
ट्रेन रात साढ़े ग्यारह बजे जब कानपुर सेंट्रल पहुंची तो टीटी ने फिर से सिपाहियों को उतरने को कहा. इस बात पर दोनों सिपाहियों ने टीटी पीटना शुरू कर दिया. पीड़ित टीटी रामबरन ने बताया कि दोनों सिपाही उसे पकड़कर ट्रेन से बाहर फेंक रहे थे. कुछ लोगों की मदद से वो अपनी जान बचाने में कामयाब हो सके.
सिर पर चोट लगने से टीटी की शर्ट खून से लथपथ हो गई. टीटी की शिकायत पर सेंट्रल जीआरपी मौके पर पहुंची और दोनों सिपाहियों को पकड़ कर थाने ले आई, टीटी रामबरन ने अपनी लिखित शिकायत में पूरी आपबीती बताई. जीआरपी के इंस्पेक्टर आरबी द्विवेदी ने का कहना है कि दोनों सिपाहियों को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है.