कौशांबी: मनचला कर रहा परेशान, छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ा, पुलिस के नहीं सुनने पर पीड़िता ने सीएम योगी को किया ट्वीट
उत्तर प्रदेश के कौशांबी में मनचले से परेशान होकर छात्रा ने सीएम योगी आदित्यनाथ को ट्वीट किया है। छात्रा ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि तहरीर देने पर पुलिस उसे फाड़ देती है और अपने अनुसार तहरीर लिखती है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी भले ही मंच से बेटियों की सुरक्षा के लिए बदमाशों के एनकाउंटर की बात कहते हों, लेकिन जमीन पर इसकी हकीकत कुछ और ही है। ताजा मामला कौशांबी के महेवाघाट थाना क्षेत्र का है। जहां की एक बेटी ने सीएम को ट्वीट कर इन्साफ की गुहार लगाई है। यह बेटी एक मनचले युवक की हरकत से इन दिनों बेहद परेशान है। आरोप है कि पिछले 4 दिन से मनचला युवक उसे भद्दे कमेंट करता है। घर में घुसकर हाथ पकड़ता है। शिकायत करने पर थाना पुलिस वाले तहरीर बदलवा कर कार्रवाई करती है। अब पीड़िता आरोपी की डर से पढ़ाई छोड़ घर बैठी है।
महेवाघाट थाना क्षेत्र की एक युवती ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को ट्वीट कर इन्साफ की गुहार लगाई है। पीड़ित युवती का आरोप है कि वह 4 दिन पहले 11 दिसंबर को अपनी बुआ के साथ बाजार जा रही थी, तभी गांव का कल्लू उर्फ़ महेंद्र कुमार ने उसके ऊपर बाइक चढ़ाने की कोशिश की। विरोध करने पर आरोपी ने उसे धमकी दी और दूसरे दिन घर में घुसकर परिवार के सामने उसका हाथ पकड़ लिया। घरवालों ने विरोध किया तो जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। पुलिस से शिकायत की गई। पुलिस ने घर आकर उल्टे पीड़ित और उसके परिवार को धमकाया। तहरीर लिखकर देने पर दारोगा से उसे फाड़कर फेंक दिया। अपने मन-मुताबिक तहरीर लिखवाकर कार्रवाई की। आरोपी को पकड़ा और फिर उसे दिन भर में छोड़ दिया।
पुलिस से छूटकर आए आरोपी ने उसे घर आकर पीड़िता के कपडे फाड़ उसे बेइज्जत करने की कोशिश की। अब वह युवक की हरकत से तंग आ गई है। स्कूल जाने समय रास्ता रोक कर छम्मक-छल्लो बोलता है और भी गंदे कमेंट करता है। पीड़ित ने ट्विटर पर जारी किए बयान में स्पष्ट किया है कि यदि आरोपी युवक उसके साथ किसी तरह की अनहोनी करता है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस अधिकारियों की होगी। पीड़िता तंग आकर घर से बाहर निकलना बंद कर दिया है।
वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर ने सोसल मीडियों में वायरल हो रहे इस ट्वीट पर कहा कि मामले को लेकर पहले में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। वायरल वीडियो के बयान के आधार पर मामले की सुसंगत धाराएं परिवर्तित की जाएंगी। इसके अलावा सीओ मंझनपुर योगेन्द्र नारायण कृष्ण को जांच सौंपी गई है। जांचो के बाद कार्रवाई की जाएगी।