लखनऊ: क्राइम टीम और आशियाना पुलिस को मिली सफलता, शातिर चेन स्नेचर लुटेरे को धर दबोचा
बदमाश पर दो चेन स्नेचिंग का है आरोप, लग्जरी लाइफ़स्टाइल के लिए आरोपी बना अपराधी।
Photo Credit - Ashish Singh
लखनऊ में क्राइम टीम और आशियाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, पिछले कुछ दिनों से लखनऊ में दो जगहों पर हुई चैन स्नैचिंग की वारदात से लोगों में काफी डर का माहौल बना हुआ था. जिसके बाद अब पुलिस द्वारा इन दोनों घटनाओं को अंजाम देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बता दें कि आज दोपहर 2 बजे डीसीपी पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह द्वारा प्रेस वार्ता कर इस पूरे मामले का पर्दा फाश कर आरोपी द्वारा किये गए अपराधों के बारे में जानकारी दी गई. कैसे आशियाना पुलिस ने निरंतर मुस्तैदी से इस अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की उसकी भी सराहना की गई, साथ ही साथ गिरफ्तार करने वाली टीम को 25 हज़ार के इनाम का ऐलान भी किया गया.
आरोपी का नाम जगजीत सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी 551-6/45 न्यू सरदारी खेड़ा थाना आलमबाग लखनऊ का रहने वाला है जिसकी उम्र करीब 32 वर्ष है। अभियुक्त के विरूद्ध थाना पीजीआई लखनऊ पर भी मु0अ0सं0 365 / 2024 धारा 392 भादवि पंजीकृत है, जिसका लूट का माल भी अभियुक्त जगजीत सिंह पुत्र प्रीतम सिंह उपरोक्त से बरामद किया गया है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्ध विधि कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने लग्जरी लाइफ़स्टाइल के चलते ऐसी वारदात को अंजाम दिया। उसके मुताबिक़ वह अपनी पत्नी को घुमाने फिराने व मेहेंगे मेहेंगे तोहफे देने की खातिर इन वारदातों को अंजाम देता था. आगे बताया कि पत्नी द्वारा उस पर मानसिक दबाव भी बनाया जाता था जिससे तंग आकर उसे यह सब करना पड़ा. बता दें कि दोनों मियाँ बीवी हाल ही में नैनीताल भी घूमने गए थे.
पुलिस द्वारा वारदात की जगह के 20 किलोमीटर तक के CCTV फुटेज को खंगाला गया, जिसके बाद लूट की घटना का माल और गाड़ी पुलिस ने बरामद की. फिलहाल आरोपी का पिछला क्राइम रिकॉर्ड खंगाल रही है पुलिस। पुलिस द्वारा दोनों घटनाओं से चोरी हुई चैन और स्कूटी UP32GF9822 को सीज़ कर लिया गया है.