प्राण प्रतिष्ठा: निमंत्रण मिला फिर भी नहीं जाएंगे अखिलेश, चिट्ठी लिखकर कहा- बाद में सपरिवार आएंगे; चंपत राय ने कसा तंज
सपा मुखिया को आखिरकार शनिवार को निमंत्रण पत्र मिल गया। हालांकि वह प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नहीं जाएंगे। निमंत्रण मिलने पर उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय को पत्र लिखकर धन्यवाद दिया और प्राण प्रतिष्ठा समारोह सकुशल संपन्न होने के लिए शुभकामनाएं भी दीं। उन्होंने यह भी लिखा कि समारोह के बाद सपरिवार दर्शनार्थी बनकर अवश्य आएंगे।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण मिला-नहीं मिला को लेकर पिछले कई दिनों से चल रहे वाद-विवाद का पटाक्षेप हो गया है। सपा मुखिया को आखिरकार शनिवार को निमंत्रण पत्र मिल गया। हालांकि वह प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नहीं जाएंगे।
निमंत्रण मिलने पर उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय को पत्र लिखकर धन्यवाद दिया और प्राण प्रतिष्ठा समारोह सकुशल संपन्न होने के लिए शुभकामनाएं भी दीं। उन्होंने यह भी लिखा कि समारोह के बाद सपरिवार दर्शनार्थी बनकर अवश्य आएंगे।
दरअसल, अखिलेश निमंत्रण पत्र को लेकर कई बार अलग-अलग बयान दे चुके हैं। सबसे पहले दो जनवरी को उन्होंने कहा था कि भगवान बुलाएंगे तो प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जरूर जाएंगे।
इसके बाद नौ जनवरी को विश्व हिंदू परिषद की ओर से आलोक कुमार द्वारा निमंत्रण दिए जाने के प्रश्न पर कहा था कि हम जिन्हें जानते नहीं हैं, उन्हें न तो निमंत्रण देते हैं और न ही उनसे कोई निमंत्रण स्वीकार करते हैं।
शुक्रवार 12 जनवरी को अखिलेश ने कहा था कि उन्हें आज तक निमंत्रण नहीं मिला है। निमंत्रण कूरियर से भेजे जाने के प्रश्न पर उन्होंने उसकी रसीद उपलब्ध करवाने की बात कही थी।
चंपतराय को बना देना चाहिए गृह मंत्री
अखिलेश यादव ने शनिवार को चंपतराय का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया एक्स पर अपलोड कर व्यंग्य करते हुए कहा कि माननीय को ऐसे लोगों को उत्तर प्रदेश का गृह मंत्री बना देना चाहिए जो ये मान तो रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में सरेआम गर्दन कटाई, चोरी, लूट-खसोट जारी है...।
अपराध को स्वीकार करने के बाद ही तो उसको मिटाया जा सकता है। 55 सेकेंड के इस वीडियो में चंपतराय मजाकिया अंदाज में कह रहे हैं कि हमने राम मंदिर के दरवाजे में सोना मढ़वा दिया है, एक दरवाजे की कीमत 60 करोड़ हो गई है। पुजारी की गर्दन काटेंगे और रात को ले जाएंगे।