लखनऊ में बर्थडे पार्टी सेलिब्रेशन के दौरान बीच सड़क पर बरसाईं गोलियां, जेल पहुंचे रईसजादे
अखिलेश यादव के ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि - भाजपा 2.0 के राज में, यूपी डूबा अपराध में. आज का अपराधनामा.
लखनऊ में बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान बीच सड़क पर फायरिंग हुई इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिनकी गिरफ्तारी हुई है, उसमें फायरिंग करने वाला शख्स नीरज सिंह और बर्थडे ब्वॉय मनीष तिवारी शामिल है फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी वीडियो को ट्वीट कर निशाना साधा था।
जानिए पूरा मामला
वहीं, इस पूरे मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए डीसीपी साउथ गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि 8 अप्रैल को एक वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है जिसमें कुछ व्यक्ति प्लासियो मॉल के सामने रोड पर बर्थडे मना रहे हैं। वहीं एक व्यक्ति हवा में फायरिंग करता दिख रहा है। इसमें तुरंत सुशांत सिटी थाने पर मुकदमा दर्ज किया गया। और इनकी गिरफ्तारी के लिये टीमें गठित की गई।
अखिलेश यादव ने साधा था निशाना
वहीं एमएलसी चुनाव की वोटिंग से ठीक एक दिन पहले वायरल हुए बीच सड़क पर फायरिंग वाले वीडियो को लेकर विपक्षी नेताओं सहित तमाम लोगों ने सोशल मीडिया पर वीडियो को ट्वीट किया था। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी फायरिंग से जुड़े वीडियो को ट्वीट कर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा था सपा मुखिया अखिलेश यादव के ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि - भाजपा 2.0 के राज में, यूपी डूबा अपराध में. आज का अपराधनामा.
डीसीपी ने बताया कि इसमें दो लोगों को गिरफ्तारी हो चुकी है एक नीरज सिंह जो हवा में फायर करते हुए दिख रहा है और दूसरा मनीष तिवारी को भी अरेस्ट किया गया है पुलिस के मुताबिक, मनीष तिवारी का बर्थडे मनाया जा रहा था। वहीं इन दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।