लखनऊ: मां और बेटे ने की धोखाधड़ी, नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे 13.77 लाख रुपये
मां-बेटे के खिलाफ एक कोचिंग सेंटर संचालक ने नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी करने का मुकदमा कराया दर्ज.
लखनऊ के आलमबाग थाने में मां-बेटे के खिलाफ एक कोचिंग सेंटर संचालक ने नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी करने का मुकदमा दर्ज कराया है। उनका आरोप है कि आरोपी खुद को विधायक का भांजा बताते हुए स्वास्थ्य विभाग में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 13.77 लाख रुपये हड़प लिए। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
आरोपी पीड़ित के साथ स्कूल में पढ़ाता था
आलमबाम ओमनगर निवासी कोचिंग संचालक अभिषेक सिंह ने बताया कि उनके साथ यश शुक्ल नाम का युवक स्कूल में पढ़ता था। जिसके चलते दोनों में दोस्ती हो गई थी। सरकारी नौकरी तलाशने के दौरान यश ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर भर्तियां निकली हैं। जिसमें वह रुपये खर्च करने पर उसकी नौकरी लगवा सकता है। नौकरी कैसे लगेगी, इस सवाल पर यश ने दावा किया कि उसके एक मामा विधायक हैं। जिनके माध्यम से नौकरी मिल जाएगी। पूर्व परिचित होने के कारण अभिषेक के घर भी आना-जाना था। इस दौरान उसकी मां ने भी नौकरी विधायक भाई से कह कर लगवाने की बात कही। दोनों की बातों में आकर दिसंबर 2021 में 13.77 लाख रुपये दे दिए थे।
रुपये देने के बाद भी नहीं लगी नौकरी
कोचिंग संचालक अभिषेक सिंह के मुताबिक रुपये देने के बाद भी नौकरी न लगने पर पूछताछ शुरू की। इस पर यश और उसकी मां टालमटोल करने लगे। तकादा करने पर यश की मां ने रुपये लौटाने के लिए कुछ समय मांगा। उसके बाद वह भी रुपये देने से मुकर गईं। इसी बीच जानकारी हुई यह मां-बेटे नौकरी के नाम पर कई लोगों से ठगी कर चुके हैं। जिसमें से बजरंग नगर निवासी प्रशांत से 17 लाख रुपये लिए थे। वह भी दोनों से अपने पैसे मांगने आया था। ठगी की जानकारी होने पर थाने पर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस के मुताबिक पीड़ित की शिकायत पर मां-बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। दोनों के विषय में जानकारी की जा रही है। जल्द ही विधिक कार्रवाई की जाएगी।