लखनऊ: सीएम आवास के पास कर रहे थे स्टंट, 5 स्टंटबाज गिरफ्तार और 12 गाड़ियां बरामद
सीएम आवास के पास स्टंटबाजी करना 5 स्टंटबाजों को महंगा पड़ गया। पुलिस वायरल वीडियो के जरिए इन तक पहुंची। 5 स्टंटबाजों को गिरफ्तार किया।
बाइक पर स्टंटऔर तरह-तरह के करतब दिखाना पांच युवकों को महंगा पड़ गया। सीएम आवास के पास सुबह 6 बजे स्टंटबाजी भी की और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी डाल दिया। सोशल मीडिया पर शेयर यह वीडियो पुलिस के पास पहुंचा तो कार्रवाई शुरू हो गई। पुलिस ने सीएम आवास स्थित लोहिया पथ पर दोपहिया गाड़ियों से स्टंट करने वाले 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके पास से 12 दोपहिया गाड़ियां भी बरामद हुई हैं। पुलिस ने यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर स्टंट का वीडियो वायरल होने के बाद की।
सोशल मीडिया पर सोमवार दोपहर एक वीडियो वायरल हुआ। विडियो में बाइक और ऐक्टिवा सवार युवक खतरनाक ढंग से तेज रफ्तार में गाड़ियां चलाते व स्टंट करते दिखे रहे थे। पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने हजरतगंज पुलिस को मामले में सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया। इसके बाद 3 टीमों ने सीसीटीवी की मदद से स्टंट करने वालों को चिह्नित कर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार स्टंटबाजों के पास से एक यामाहा आर वन, दो पल्सर, एक सीबीजेड और 8 ऐक्टिवा बरामद की है।
सुबह 6 बजे दौड़ा रहे थे गाड़ियां
सोशल मीडिया पर सोमवार को एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कुछ युवक सीएम आवास के पास स्थित लोहिया पथ पर बाइक और ऐक्टिवा से स्टंट करते दिख रहे थे। वीडियो से पता चला कि घटना सोमवार सुबह 6 बजे के आसपास की है। इसके बाद पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने मामले का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई का आदेश दिया। पुलिस कमिश्नर का आदेश मिलते ही इंस्पेक्टर हजरतगंज श्याम बाबू शुक्ला ने 26 पुलिस वालों की तीन अलग-अलग टीम गठित की।
तीनों टीमों को लोहिया पथ पर लगे कैमरों की मदद से स्टंटबाजों की गाड़ियों को चिह्नित करने और फिर गिरफ्तारी की जिम्मेदारी दी गई। पहली टीम का प्रभारी दरोगा सुधीर कुमार अवस्थी, दूसरी टीम का प्रभारी दरोगा विजय कुमार और तीसरी टीम का प्रभारी दरोगा आलोक कुमार सिंह को बनाया गया। हर टीम में कुछ दरोगा, सिपाही और महिला सिपाहियों को प्रभारियों के साथ लगाकर जांच की जिम्मेदारी दी गई।
कैमरों की मदद से हासिल किए फुटेज
इस मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद तीनों टीमों ने मिलकर आईटीएमएस और द़ृष्टि योजना के तहत लोहिया पथ पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। फुटेज की मदद से पुलिस ने 12 दोपहिया वाहनों के नंबर निकाले। नंबर हासिल करने के बाद पुलिस ने उनके मालिकों के बारे में पता लगाया।
पांच स्टंटबाज गिरफ्तार, 12 गाड़ियां बरामद
इस मामले में सोमवार को गठित की गई तीनों टीमों ने पांच स्टंटबाजों कैसरबाग निवासी सलमान, फैजान, अलीगंज निवासी मोहम्मद नसीम खान, कैसरबाग निवासी मोहम्मद तौफीक और सआदतगंज निवासी मोहम्मद सादिक को गिरफ्तार किया। वहीं पुलिस ने एक यामाहा आर वन, दो पल्सर, एक सीबीजेड और 8 एक्टिवा गाड़ी बरामद की। इस मामले में पुलिस स्टंटबाजी में शामिल अन्य आरोपितों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।